Bharat Express

IND vs AUS: भारत की हार के 3 बड़े कारण, कहां चूक गई रोहित ब्रिगेड?

Team India: दिग्गज बल्लेबाजों से शुमार रोहित ब्रिगेड इंदौर टेस्ट में संघर्ष करतनी नजर आई. न केवल भारत ने इंदौर टेस्ट जीतने का मौका गंवाया बल्कि एक सुनहरा मौका भी खोया है.

IND vs AUS

Photo- BCCI (@BCCI)/ Twitter

IND vs AUS 3rd TEST HIGHLIGHTS: ऑस्ट्रेलियाई टीम का भारत दौरा जहां अब तक टीम इंडिया की जीत की गवाही देता रहा. अब वहीं मेहमान टीम ने इंदौर में अपनी जीत का परचम लहरा दिया है. इंदौर में तीसरे दिन के पहले सेशन में कंगारू टीम ने एक आसान जीत दर्ज की. बेशक इस पिच में स्पिन गेंदबाजों का बोलबाला रहा लेकिन भारतीय बल्लेबाजों पर सवाल उठना लाजमी है. क्योंकि टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर बार-बार फ्लॉप होकर भारत की मुश्किलें बढ़ा रहा है. दिग्गज बल्लेबाजों से शुमार रोहित ब्रिगेड संघर्ष करतनी नजर आई. न केवल भारत ने इंदौर टेस्ट जीतने का मौका गंवाया बल्कि एक सुनहरा मौका भी खोया है. दरअसल, अगर टीम इंडिया इस मुकाबले को जीत लेती तो वो वर्ल्ड टेस्ट चैंचियनशिप के फाइनल में जगह पक्की कर लेती मगर अफसोस अब उन्हें चौथे टेस्ट का इंतजार करना होगा. या यूं कह लीजिए रोहित ब्रिगेड की एक गलती ने एक बार फिर WTC की गणित पेचीदा कर दी.

भारत की हार के 3 बड़े कारण

खराब पिच: भारत और ऑस्ट्रेलिय के बीच इंदौर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के पहले दिन ही इस पिच पर कई सवाल उठाए गए. स्पिन गेंदबाजों का इस मुकाबले में बोलबाला रहा. हालांकि अब इसे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी कह लीजिए या फिर भारतीय टीम का फ्लॉप प्रदर्शन क्योंकि उसी पिच पर मेहमान टीम ने यह मुकाबला अपने नाम किया. बल्लेबाजों के उम्मीदों से कहीं ज्यादा पिच टर्न ले रही थी. यही कारण है इस मैच में विकेटों का पतन पतझड़ की तरह हुआ.

ये भी पढ़ें: IND VS AUS 3rd Test: इंदौर में ऑस्ट्रेलियाई टीम की जीत, WTC फाइनल में हुई एंट्री, सीरीज में 2-1 से आगे भारत

ऑस्ट्रेलिया स्पिनरों ने किया कमाल: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में अब तक स्पिनरों का बोलबाला रहा है. नागपुर और दिल्ली के बाद अब नागपुर  की तरह ही ये पिच भी स्पिनरों की मददगार दिखी. इस पिच पर अगर सबसे ज्यादा कहर किसी स्पिन गेंदबाजों ने मचाया वो है ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर लायन. इस ऑफ स्पिनर ने दोनों पारियों में कुल 11 विकेट अपने नाम किए. पहली पारी में 3 और दूसरी पारी में 8 विकेट चटकाया.

भारतीय टीम का फ्लॉप शो: इस मैच में भारत की हार का एक बड़ा कारण भारतीय बल्लेबाजों का न चल पाना रहा. खासकर टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों ने टीम को हार के मुंह में धखेला है. वहीं इस बात को भी अनदेंखा नहीं किया जा सकता की जहां ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर कहर बरपा रहे थे वहीं भारतीय गेंदबाजों को संघर्ष करना पड़ा.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read