The Hundred, Babar Azam
The Hundred: बाबर आज़म और मोहम्मद रिजवान टी20ई में पाकिस्तान के लिए प्रमुख बल्लेबाज हो सकते हैं, लेकिन इन दोनों दिग्गज बल्लेबाजों को ‘द हंड्रेड’ में कोई खरीददार नही मिला. दो कामयाब सीजन के बाद एक बार फिर द हंड्रेड लौट रहा है. इस नए सीजन के लिए ऑक्शन हुआ. इस दौरान कई बड़े नाम अनसोल्ड रह गए. हैरानी की बात ये है कि पीएसएल में रनों की बरसात करने वाले पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम और स्टार बल्लेबाज मोहम्मज रिजवान को द हंड्रेड की आठ टीमों में से किसी ने नहीं खरीदा है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए यह एक बड़ी फजीहत है.
गुरुवार, 23 मार्च को द हंड्रेड के ड्राफ्ट में कई बड़े नाम बिना बिके रह गए और घरेलू खिलाड़ियों के लिए टीमें सक्रिय रूप से जा रही थीं. अनसोल्ड रहने वाले अंतराष्ट्रीय सितारों में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, आंद्रे रसेल, कीरोन पोलार्ड, ट्रेंट बोल्ट जैसे अन्य खिलाड़ी शामिल थे.
हालांकि बाबर और रिजवान इस मामले में पीछे रहे गए, लेकिन उनके दो साथियों ने एक टीम में जगह बनाने में कामयाबी हासिल की. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी और तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को वेल्श फायर ने चुना.
ये भी पढ़ें: World Cup 2023: 46 दिनों में होंगे कुल 48 मुकाबले, वनडे वर्ल्ड कप की तारीखों का ऐलान, अहमदाबाद में होगा फाइनल मैच!
👀 The Hundred men's squad list after #TheHundredDraft, Powered by @sageuk
Any early champion predictions? 🏆 pic.twitter.com/nlYXbi9HqO
— The Hundred (@thehundred) March 23, 2023
PSL में खूब बरसा बाबर का बल्ला
बाबर को पाकिस्तान सुपर लीग (सीज़न 8) के हाल ही में समाप्त हुए सीज़न में पेशावर ज़ालमी का नेतृत्व करते देखा गया. उन्होंने एलिमिनेटर 2 में सफलतापूर्वक टीम का नेतृत्व किया जहां ज़ाल्मी अंतिम चैंपियन लाहौर कलंदर्स से हार गए. हाल ही में हुई पाकिस्तान सुपर लीग में भी उनके बल्ले से काफी रन निकले थे. उन्होंने 11 मैचों में 522 रन बनाए थे. वहीं रिजवान के नाम 12 मैचों में 550 रन हैं. दोनों का औसत 50 के ऊपर का रहा था. इस शानदार परफॉर्मेंस के बाद भी बाबर और रिजवान को किसी ने नहीं खरीदा. हालांकि जो जानकारी सामने आ रही है कि बाबर आजम और रिजवान के न खरीदे जाने के पीछे उनकी उपलब्धता को कारण बताया जा रहा है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.