Bharat Express

WPL Final: मुंबई और दिल्ली के बीच जंग, जानें पॉसिबल प्लेइंग-11 और पिच रिपोर्ट

MI vs UPW: महिला प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला रविवार को दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा.

WPL

Photo- Women's Premier League (WPL) (@wplt20)/ Twitter

MI vs UPW Dream 11 Prediction: महिला प्रीमियर लीग का पहला सीजन सुपरहिट रहा है. क्रिकेट फैंस के बीच इस लीग ने खूब लोकप्रियता हासिल की. पांच टीमों के इस टूर्नामेंट का आज यानी 26 मार्च को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. टेबल टॉपर्स दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच शाम 7:30 बजे खिताबी जंग होगी. दोनों टीमों के बीच टूर्नामेंट का यह तीसरा मैच होगा. इससे पहले लीग स्टेज में एक बार मुंबई और एक बार दिल्ली को जीत मिली है.

महिला प्रीमियर लीग का फाइनल मैच काफी दिलचस्प और ऐतिहासिक होने वाला है.चाहे दिल्ली कैपिटल्स हो या मुंबई इंडियंस दोनों टीमों में कई धाकड़ खिलाड़ी शामिल हैं, जिन्होंने टूर्नामेंट में खूब सुर्खियां बटोरी. दिल्ली की कप्तान मैग लैनिंग और मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत दोनों की कोशिश होगी कि ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाए.

आगे स्टोरी में हम इस स्टोरी में दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11, पिच रिपोर्ट, वेदर कंडीशन, हेड-टु-हेड और क्या हो सकती है बेस्ट ड्रीम-11 जानेंगे..

ये भी पढ़ें: World Boxing Championship: भारतीय बॉक्सर नीतू घंघास बनीं वर्ल्ड चैंपियन, मंगोलिया की मुक्केबाज को 5-0 से हराकर किया गोल्ड पर कब्जा

पिच रिपोर्ट

ब्रेबोर्न स्टेडियम की सतह ने अब तक टूर्नामेंट में बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों का साथ दिया है. डब्ल्यूपीएल में यहां खेले गए कुल 10 मैचों में से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने चार बार जीत हासिल की है, जबकि पीछा करने वाली टीमों ने छह गेम जीते हैं. इस टर्फ पर पहली पारी का औसत 169 है, और इसलिए टीमें 180 से ऊपर का स्कोर पोस्ट करने का लक्ष्य रखेंगी.

संभावित प्लेइंग XI:

DC: मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, जेमिमा रोड्रिग्स, मारिजैन कप्प, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), जेस जोनासेन, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, शिखा पांडे, पूनम यादव

MI: हेली मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (WK), नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (C), अमेलिया केर, पूजा वस्त्राकर, इस्सी वोंग, अमनजोत कौर, हुमायरा काजी, जिंतिमनी कलिता, सायका इशाक



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read