Bharat Express

IPL 2023: हैदराबाद में Jos Buttler की आंधी, 20 गेंदों पर जड़ दी तूफानी फिफ्टी

IPL 2023: सुपर संडे के पहले मुकाबले में जोस बटलर और यशस्वी ने इस कदर गदर मचाया कि क्रिकेट फैंस के रौंगटे खड़े हो गए.

IPL 2023

Photo- IndianPremierLeague (@IPL)/ Twitter

Jos Buttler IPL 2023: आईपीएल के 16वें सीजन का आज तीसरा ही दिन है. लेकिन रिकॉर्ड टूटने और बनने का सिलसिला शुरू हो चुका है. हर मैच के साथ फैंस का क्रेज बढ़ता जा रहा है. सुपर संडे के पहले मुकाबले में रविवार को सन राइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स के ओपनर्स हैदराबाद की टीम पर इस कदर बरसे मानो वो कोई पुराना हिसाब चुकता कर रहे हैं.

दोनों बल्लेबाजों ने इस तरह तूफान मचाया कि सनराइजर्स के गेंदबाजों के होश उड़ गए, और देखते ही देखते करीब 14 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ डाला. इस दौरान जोस बटलर के बल्ले से महज 20 गेंदों में तूफानी अर्धशतक भी निकला.  बटलर हालांकि अर्धशतक पूरा करने के बाद ज्यादा देर टिक नहीं सके और आउट हो गए लेकिन उनका जो काम था वह कर गए.

ये भी पढ़ें: IPL 2023, RCB vs MI: मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टक्कर, जानें पिच रिपोर्ट और प्लेइंग-11

बटलर-जयसवाल की आंधी

राजस्थान की ओर से ताबड़तोड़ शुरुआत करते हुए दोनों ओपनर्स ने पावरप्ले (6 ओवर) में 85 रन ठोक डाले. जयसवाल ने 30 और जोस बटलर ने 22 गेंदों में 7 चौके-3 छक्के कूट 245 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 54 रन जड़ दिए. इसके साथ ही उन्होंने पावरप्ले में करीब 14 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ डाला.

आईपीएल में RR के लिए सबसे ज्यादा पावरप्ले स्कोर
85/1 बनाम SRH, हैदराबाद 2023
81/1 बनाम सीएसके, अबू धाबी 2020
73/1 बनाम डेक्कन, हैदराबाद 2008
70/0 बनाम पीबीकेएस, जयपुर 2010



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read