Weather Update: दिल्ली समेत उत्तर भारत में कई इलाकों में देर रात झमाझम बारिश हुई. जिसके बाद मौसम काफी सुहाना हो गया है. रात करीब 3 बजे से दिल्ली NCR में बारिश शुरू हुई. अप्रैल महीने की शुरूआत से सुबह और शाम को मौसम काफी खुशनुमा हो जाता है. बीती रात बारिश होने का सिलसिला शुरू हुआ. बादल की गड़गड़हट के साथ झमाझम बारिश और तेज हवाओं से मौसम काफी सुहाना हो गया. लगातार हो रही बारिश से न्यूनतम तापमान में भी गिरवट दर्ज की जा रही है. इसके अलावा लोगों को ठंड का एहसास हो रहा है.
दिल्ली-एनसीआर में आज यानी 4 अप्रैल को भी सुबह की शुरुआत हल्की-हल्की बारिश के साथ हुई. बीते दिन यानी कल शाम (सोमवार) को भी हल्की बारिश और बूंदाबांदी देखने को मिली थी. गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा और नोएडा में बादलों की गड़हड़हट के साथ बारिश ने हुई. जिससे कई जगहों पर जलभराव भी देखा गया.
मौसम विभाग अनुमान हुआ सही साबित
बता दें कि मौसम विभाग ने दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में झमाझम बारिश की पहले ही संभावना जतायी थी. IMD ने बताया था कि पश्चिम विक्षोभ के चलते अभी उत्तर भारत में 3 से 4 दिनों तक आंधी तूफान और बारिश को लेकर आसार जताते हुए कहा गया था कि दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में मंगलवार को बारिश होने के आसार हैं. जिससे तापमान में भी गिरावट आएगी. मौसम विभाग का ये अनुमान सही साबित हुआ है.
#WATCH दिल्ली-एनसीआर में आज तड़के तेज बारिश हुई। बारिश के बाद कई इलाकों में जलभराव देखा गया।
( वीडियो बारापुल्ला फ्लाईओवर से है) pic.twitter.com/sBx3f8t40u
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 4, 2023
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम ?
दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई. दिल्ली में सुबह का तापमान (Delhi Tempersture) 16 डिग्री के आसपास रहा. भारत मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक मंगलवार को न्यूनतम तापमान 17 डिग्री और अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस यानी सामान्य से दो डिग्री कम रहने का पूर्वानुमान है. दिल्ली और आसपास के इलाकों में दिन में बादल छाए रहेंगे. साथ ही गरज के साथ बारिश की भी आशंका है. कल से आठ अप्रैल तक मौसम साफ रहने की संभावना है.
#WATCH कुल्लू (हिमाचल प्रदेश): अटल सुरंग रोहतांग में बर्फबारी हुई। pic.twitter.com/vmuyx28ej3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 3, 2023
हिमाचल प्रदेश में गिरे ओले और हुई बर्फबारी
हिमाचल प्रदेश के आईएमडी प्रमुख सुरेंद्र पॉल ने बताया कि आज और कल मौसम खराब रहेगा. बारिश और बर्फबारी की संभावना है और कुछ इलाकों में ओलावृष्टि भी हो सकती है. 4 तारीख के बाद मौसम में सुधार होगा और उसके बाद अगले 4-5 दिनों तक मौसम ठीक रहने की संभावना है.
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.