मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
Arvind Kejriwal: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को गोवा पुलिस ने समन जारी किया है. उनको 27 अप्रैल को पेश होना है. गोवा पुलिस ने 2022 के विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान सरकारी संपत्ति और सार्वजनिक जगहों पर अवैध रूप से पोस्टर चिपकाने के एक मामले में गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) को नोटिस जारी कर उन्हें 27 अप्रैल को पेश होने के लिए कहा है.
पेरनेम पुलिस थाने के निरीक्षक दिलीप कुमार हलर्नकर ने दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 41 (ए) के तहत आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को नोटिस जारी किया है. धारा 41 (ए) के तहत पुलिस किसी भी व्यक्ति को पूछताछ के लिए बुला सकती है यदि “उचित” शिकायत या संदेह है कि उसने अपराध किया है.
सीएम केजरीवाल ने अभी तक नहीं दी कोई प्रतिक्रिया
केजरीवाल को जारी किए गए नोटिस में गोवा पुलिस ने कहा है कि ‘‘ संपत्ति के विरूपण के एक मामले की जांच के दौरान, यह पता चला है कि मौजूदा जांच के संबंध में आपसे तथ्यों और परिस्थितियों की जानकारी लेने के लिए आपसे पूछताछ करने के उचित आधार हैं.’’ नोटिस के मुताबिक केजरीवाल को 27 अप्रैल को सुबह 11 बजे पेरनेम थाने में पेश होने के लिए कहा गया है. फिलहाल इस पूरे मामले पर सीएम केजरीवाल ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
विधानसभा चुनाव में जीती थीं दो सीटें
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पेरनेम पुलिस विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान के दौरान सार्वजनिक स्थलों की दीवारों पर कथित रूप से चुनावी पोस्टर चिपकाने के लिए गोवा संपत्ति विरूपण निवारण अधिनियम के तहत दर्ज मामले की जांच कर रही है. गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) शासित राज्य में 2022 के चुनावों में दो सीटों पर जीत हासिल की थी.
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.