Photo- Rajasthan Royals (@rajasthanroyals)/Twitter
GT vs RR, IPL 2023: क्रिकेट मैच के दौरान हमने कई बार मैदान पर अजब गजब नजारे देखें हैं. इसमें कोई हैरानी की बात नहीं है. लेकिन आईपीएल 2023 के एक बड़े मुकाबले के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर यह कहना गलत नहीं होगा की ये कॉमेडी फिल्म जैसा सीन हो गया.
दरअसल, रविवार को अहमदाबाद में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटन्स के बीच आईपीएल 2023 के मुकाबले में तीन फील्डर की टक्कर के बावजूद ट्रेंट बोल्ट ने एक शानदार कैच लपका. रिद्धिमान साहा ने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज की एक गेंद को मिस किया और गेंद हवा में ऊंची चली गई. तीन फील्डर गेंद के ठीक नीचे आ गए लेकिन यह केवल संजू सैमसन के दस्तानों से बाहर उछलती हुई गेंद से टकराकर दूर गई. हालांकि, इस बीच चौथे खिलाड़ी बोल्ट ने गेंद लपक ली.
ये भी पढ़ें: IPL 2023: ईशान-सूर्या की तूूफानी बल्लेबाजी, घर में मुंबई इंडियंस की धमाकेदार जीत
एक कैच के लिए दौडे़ चार खिलाड़ी, 3 की हुई टक्कर
3⃣ players converge for the catch 😎
4⃣th player takes it 👏
🎥 Safe to say that was one eventful way to scalp the first wicket from @rajasthanroyals!
Follow the match 👉 https://t.co/nvoo5Sl96y #TATAIPL | #GTvRR pic.twitter.com/MwfpztoIZf
— IndianPremierLeague (@IPL) April 16, 2023
डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस के खिलाफ इस सीजन में पहली बार टकरा रही राजस्थान रॉयल्स को जोरदार शुरुआत की जरूरत थी. टीम की नजर और उम्मीद थी की ट्रेंट बोल्ट अपने पहले ओवर में हर बार की तरह विकेट चटकाए. बोल्ट ने सिर्फ 3 गेंदों के अंदर ये मौका भी बना दिया लेकिन उनका बनाया मौका हाथ से लगभग फिसल ही गया था. मगर अंत में बोल्ट ने ही ये कैच लपका.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11…
GT: हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, डेविड मिलर, राशिद खान, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, और अल्जारी जोसेफ.
इम्पैक्ट प्लेयर्स: केएस भरत, मोहित शर्मा, जेशुआ लिटिल, जयंत यादव, नूर अहमद और दासुन शनाका.
RR: संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, एडम जंपा और संदीप शर्मा.
इम्पैक्ट प्लेयर्स: केएम आसिफ, डोनोवन फरेरा, जो रूट, नवदीप सैनी, एम अश्विन और देवदत्त पड्डीकल.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.