केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (फोटो फाइल)
Jyotiraditya Scindia: देश के साथ मध्यप्रदेश में भी कोरोना संक्रमण तेजी के साथ पैर पसार रहा है. प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 46 नए मरीज मिले हैं. वहीं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एक बार फिर से कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस बात की जानकारी खुद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर इसकी जानकारी साझा की है. चार दिन पहले ही उनके बेटे महाआर्यमन कोरोना की चपेट में आए थे.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “डॉक्टर के परामर्श पर कराई गई कोविड-19 कि जांच में मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. आप सभी लोगों से मेरा अनुरोध है कि पिछले कुछ दिनों में जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं, वो सभी लोग सावधानी बरते और अपने निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपनी जांच करावाएं”.
डॉक्टरों के परामर्श पर कराई गई कोविड-19 कि जाँच में मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आप सभी से मेरा अनुरोध है कि पिछले कुछ दिनों में जो भी मेरे सम्पर्क में आएं हैं, वो सभी सावधानी बरतें या निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपनी जाँच करवायें।
— Jyotiraditya M. Scindia (मोदी का परिवार) (@JM_Scindia) April 17, 2023
अंबेडकर महाकुंभ आयोजन में हुए थे शामिल
16 अप्रैल को ग्वालियर में आयोजित अंबेडकर महाकुंभ में केंद्रीय मंत्री सिंधिया शामिल हुए थे और इस कार्यक्रम में सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णू दत्त शर्मा, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के साथ ही मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे. बता दें कि ग्वालियर में कोविड संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. वहीं सोमवार को 10 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. शहर में एक्टिव केस की संख्या 28 हो गई है.
प्रदेश में मिले कोरोना के 46 नए मरीज
मध्यप्रदेश में कोरोना के 46 नए मामले सामने आए हैं. सबसे ज्यादा मामले जबलपुर के संसकारधानी में 20 कोरोना मरीज समाने आए हैं. वहीं प्रदेश की राजधानी भोपाल में 15, राजगढ़ में 3, सागर में 3, इंदौर में 2, ग्वालियर, उज्जैन और रायसेन में 1-1 कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं. वंही पॉजिटिविटी रेट 6 , 7 से बढ़कर 9.1 प्रतिशत पर पहुंच गई है. इनमें से 8 मरीज अस्पतलों में भर्ती है. हालांकि राहत की बात यह है कि कोई भी मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट सिस्टम पर नहीं है. वहीं अस्पताल में पांच मरीज भोपाल में और तीन मरीज इंदौर के अस्पताल में भर्ती हैं. प्रदेश की रिपोर्ट के मुताबिक अब तक 10 लाख 55 हजार 673 मरीज संक्रमित हो चुके हैं . इनमें से 10 लाख 44 हजार 588 मरीज ठीक हो चुके हैं.
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.