Bharat Express

VIDEO: युजवेंद्र चहल ने लखनऊ के खिलाड़ी को पीछे से मारी लात, फैंस बोले- ‘घुंघरू टूट गए…’

RR vs LSG: राजस्थान की टीम चार साल के लंबे इंतजार के बाद आज जयपुर के अपने गोम ग्राउंड में उतर रही है.

Dhananshree Verma and Yuzvendra Chahal

Dhananshree Verma and Yuzvendra Chahal (Pic Source-Twitter)

Yuzvendra Chahal, IPL 2023: वैसे तो क्रिकेटर अपने परफॉर्मेंस के दम पर चर्चा में बने रहते हैं. लेकिन युजवेंद्र चहल उन खिलाड़ियों में से है जो खेल के साथ-साथ अपनी हरकत और मसखरी के लिए भी फैंस को खूब पसंद आते हैं. चाहे खिलाड़ी हो या अंपायर चहल से कोई नहीं बच पाता. ऐसा ही एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

राजस्थान रॉययल्स के स्टार लेग स्पिनर चहल ने आईपीएल 2023 में शानदार फॉर्म में है और खूब विकेट चटका रहे हैं. लखनऊ के खिलाफ आज के मैच से पहले उनका एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसके खुद राजस्थान रॉययल्स ने शेयर किया है.

चहल ने लखनऊ के खिलाड़ी के पीछे से मारी लात

इस बार चहल के निशाने पर आए हैं लखनऊ के साउथ अफ्रीकी विकेटकीपर-बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक. दरअसल, राजस्थान रॉयल्स ने युजी का एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह पीछे से क्विंटन डिकॉक के करीब आए और उन्हें मजाकिया अंदाज में लात मार दी. क्विंटन डिकॉक भी चहल के मजाकिया अंदाज से वाकिफ हैं इसलिए उनका भी रिएक्शन मजेदार रहा.

ये भी पढ़ें: क्रिकेट पर बदनुमा दाग लगाने की ‘साजिश’, RCB के स्टार तेज गेंदबाज Mohammed Siraj को ‘सट्टेबाज’ ने किया कॉन्टैक्ट, जानिए क्या है पूरा मामला?

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11

LSG:केएल राहुल (C), मार्कस स्टोइनिस, काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, आयुष बडोनी, निकोलस पूरन (WK), मार्क वुड, आवेश खान, रवि बिश्नोई और युद्धवीर सिंह चरक.
इम्पैक्ट प्लेयर्स: कृष्णप्पा गौतम, जयदेव उनादकट, डेनियल सैम्स, अमित मिश्रा, प्रेरक मांकड़.

RR: संजू सैमसन (C & WK), यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, जोस बटलर, ध्रुव जुरेल, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा, जेसन होल्डर.
इम्पैक्ट प्लेयर्स : देवदत्त पडिक्कल, नवदीप सैनी, डोनेवन फरेरा और जो रूट.

RR vs LGS: Dream 11 Prediction

बल्लेबाज- जॉस बटलर ( कप्तान), केएल राहुल, निकोलस पूरन, शिमरोन हेटमायर

कीपर- संजू सैमसन

ऑलराउंडर्स: क्रुणाल पंड्या, मार्कस स्टोइनिस

गेंदबाज: मार्क वुड, अश्विन, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा

राजस्थान इस बार ट्रॉफी की सबसे बड़ी दावेदार

राजस्थान रॉयल्स इस बार टॉफी की सबसे बड़ी दावेदार है. अपने पहले पांच मुकाबलों में से इस टीम ने 4 में जीत दर्ज की है और टेबल में नंबर-1 पर है. टीम की फॉर्म को देखा जाए तो सभी खिलाड़ी शानजार लय में नजर आ रहे है. वहीं, पिछले साल ट्रॉफी के बेहद करीब रहने के बावजूद इस टीम का दूसरी बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाने का सपना टूटा था. मगर इस बार ऐसा लग रहा है कि राजस्थान रॉयल्स  पूरी तरह तैयार है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read