KL Rahul/IPL 2023
Indian cricket fans brutally troll KL Rahul: ‘राहुल नाम तो सुना होगा’., यह बॉलीवुड किंग शाहरुख खान का मशहूर डायलॉग है. मगर अब इस नाम से शाहरुख नहीं बल्कि लखनऊ के कप्तान केएल राहुल की याद आती है. इसकी वजह उनका शानदार खेल नहीं बल्कि फ्लॉप शो है, जिससे इन दिनों फैंस खफा हैं. कुछ समय पहले तक उनकी धीमी बल्लेबाजी टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ा रही थी और अब यही हाल लखनऊ का है. फैंस ने राहुल को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल करते हुए एक से बढ़कर एक मीम्स शेयर किए.
केएल राहुल की धीमी बल्लेबाजी
लखनऊ के सलामी बल्लेबाज और कप्तान केएल राहुल ने 32 गेंदों पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 39 रन पारी खेली. राहुल ने इस मैच में काफी धीमी पारी खेली. इतना ही नहीं राहुल ने पारी का पहला ओवर मेजन खेला जिससे हर कोई खफा है.
ये भी पढ़ें: IPL 2023: इस मैच विनर खिलाड़ी को नहीं मिल रही प्लेइंग-11 जगह, बेंच पर बैठे हुए बीत रहा टूर्नामेंट, गंभीर भी हैं खामोश
दरअसल, राजस्थान के लिए पहला ओवर ट्रेंट बोल्ट ने किया. ये ओवर राहुल ने मेडन खेला. इसके साथ ही आईपीएल में राहुल के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया. इस पर फैंस ने उन्हें जमकर ट्रोल किया. दरअसल, आईपीएल इतिहास में 2014 से अबतक कुल 27 मेडन ओवर फेंका गया है. इसमें से केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 11 बार मेडन ओवर खेला है.
फैंस ने शेयर किए एक से बढ़कर एक मीम्स
Trent Boult to KL Rahul 🤭
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 19, 2023
Kl rahul and maiden overs in t20 is true love story #RRvLSG pic.twitter.com/jZHvxmfz4l
— Chahal (@MayankChahal11) April 19, 2023
Busted🤣 #KLRahul𓃵 https://t.co/CX8hQXi9vK
— Vihari Gudla (@vihari_gudla) April 19, 2023
Lsg fan waiting kab ye @klrahul out hoga😂🤣 aur hame six dekheneko milega#LSGvRR #IPL2O23 #KLRahul𓃵 pic.twitter.com/wcnZ1DbD0h
— Akash (@Akash00169141) April 19, 2023
राहुल ‘टुक-टुक’ बल्लेबाजी देख ऑन एयर भड़के केविन पीटरसन
ऑन-एयर कमेंटेटर केविन पीटरसन और निक नाइट पावरप्ले में केएल राहुल के दृष्टिकोण से चकित रह गए क्योंकि भारत के स्टार बल्लेबाज ज्यादातर मौकों पर बड़े शॉट जाने की कोशिश नहीं कर रहे थे. पीटरसन ने राहुल पारी को बोरिंग पारी करार देते हुए कहा, “केएल राहुल को बल्लेबाजी करते देखना सबसे बोरिंग चीज है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.