Bharat Express

MI vs RR: 1000वें मैच में ‘शर्मा जी’ करेंगे धमाल, मुंबई के लिए अहम होगा ये मुकाबला

1000th Match of IPL: टूर्नामेंट के इतिहास के 1000वें मैच के लिए बीसीसीआई की ओर से खास तैयारी भी की गई है.

Rohit Sharma

Photo- Rohit Sharma

MI vs RR,  IPL 2023: वानखेड़े मैदान एक और ऐतिहासिक मुकाबले का गवाह बनने जा रहा है. दुनिया भर में मशहूर क्रकेट लीग आईपीए एक और रिकॉर्ड बनाने जा रहा है. आपको बता दें मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स की टीमें जब आईपीएल के 16वें सीजन के 42वें मैच में आमने सामने होगी, तो ये एक बड़ा ही खास मैच होगा. दरअसल, ये IPL इतिहास का 1000वां मैच होगा, जिसकी गवाह ये दो टीम बनेगी.

आईपीएल का 1000वां मैच

टूर्नामेंट के इतिहास के 1000वें मैच के लिए बीसीसीआई की ओर से खास तैयारी भी की गई है. सूत्रों के मुताबिक मैच से पहले 10-15 मिनट का एक छोटा सा कार्यक्रम होगा.

ये भी पढ़ें: B’Day Special: ‘हिटमैन’ के नाम दर्ज है कई स्पेशल रिकॉर्ड्स, डबल सेंचुरी मारने में माहिर, इनकी लव स्टोरी भी है खास

मुंबई के लिए अहम होगा ये मुकाबला

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस अब हारने का रिस्क नहीं ले सकती. अपने पहले 7 मुकाबले में से इस टीम ने महज 3 जीते हैं. टूर्नामेंट का आधा सफर इल टीम के लिए ज्यादा अच्छा नहीं रहा. ऐसे में अगर मुंबई को टूर्नामेंट में लंबा सफर तय करना होगा तो यहां से उन्हें अपने खेल को दमदार करना होगा. अब तक रोहित शर्मा का बल्ला चला नहीं है और टीम को उनसे काफी उम्मीदें हैं. वहीं अंतिम ओवरों में मुंबई की गेंदबाजी उन्हें बार-बार परेशान कर रही है.

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11…

RR: संजू सैमसन (C&WK), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पड्‌डीकल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ध्रुव जुरेल, एडम जम्पा, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा और जेसन होल्डर

इम्पैक्ट प्लेयर : नवदीप सैनी, रियान पराग, केएम आसिफ.

MI: रोहित शर्मा (C), ईशान किशन (WK), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, नेहल वाधेरा, रिले मेरेडिथ, अर्जुन तेंदुलकर, कुमार कार्तिकेय, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ

इम्पैक्ट प्लेयर्स : रमनदीप सिंह, तिलक वर्मा, शम्स मुलानी, विष्णु विनोद, संदीप वारियर



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read