Photo- Chennai Super Kings (@ChennaiIPL)/ Twitter
CSK vs PBKS, IPL 2023: पंजाब के खिलाफ एमएस धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. ये मुकाबले चेन्नई के लिए काफी अहम है क्योंकि राजस्थान के खिलाफ मिली हार ने पॉइंट्स टेबल में टीम को बड़ा झटका दिया और पहले नंबर से चौथे नंबर पर धकेल दिया. वहीं, पंजाब छठे नंबर पर है और यहां अब ये टीम हर हाल में जीतना चाहेगी. पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने शानदार शुरुआत की.
डेवेन कॉन्वे और ऋतुराज गायकवाड ने चेन्नई को मजबूत शुरुआत दिलाई. इस पार्टनरशिप के दम पर टीम ने एक बड़ा टोटल खड़ा किया. सीएसके ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाए.
डेवेन कॉनवे की शानदार पारी
ओपनर डेवेन कॉन्वे ने 92 रन पारी खेली, जबकि ऋतुराज गायकवाड 31 बॉल पर 37 और शिवम दुबे 17 बॉल में 28 रन बनाकर आउट हुए. आखिरी में धोनी ने लगातार दो छक्के जमाकर स्कोर 200 पहुंचाया.
The steady start and a thunderous finish! 💪🏻#WhistlePodu #CSKvPBKS #Yellove 🦁💛 pic.twitter.com/Kj0tvQIlgj
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 30, 2023
ये भी पढ़ें: MI vs RR: 1000वें मैच में ‘शर्मा जी’ करेंगे धमाल, मुंबई के लिए अहम होगा ये मुकाबला
Last over of the innings.@msdhoni on strike 💛, you know the rest 😎💥#TATAIPL | #CSKvPBKS pic.twitter.com/xedD3LggIp
— IndianPremierLeague (@IPL) April 30, 2023
दोनों टीमों की प्लेइंग-11…
PBKS: शिखर धवन (C), अथर्व तायड़े, सिंकदर रजा, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, जितेश शर्मा, शाहरुख खान, हरप्रीत सिंह भाटिया, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह.
इम्पैक्ट प्लेयर्स : प्रभसिमरन सिंह, मोहित राठी, ऋषि धवन, मैथ्यू शॉर्ट और हरप्रीत बरार
CSK: महेंद्र सिंह धोनी (C), डेवोन कॉन्वे, अजिंक्य रहाणे, ऋतुराज गायकवाड, मोईन अली, अंबाती रायडु, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महीश तीक्षण, मथीशा पथिराना
इम्पैक्ट प्लेयर : राजवर्धन हंगरगेकर, शेख रशीद.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.