राजघाट पर आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे पहलवान (फाइल फोटो)
Brij Bhushan Sharan Singh: भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के प्रमुख और बीजेपी से सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तारी की मांग को लेकर देश के पहलवान दिल्ली के जंतर-मंजर पर लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. आज यानी की 1 मई को पहलवानों के धरने का 9वां दिन है. इस बीच बृजभूषण ने अपने खिलाफ आरोपों को झूठा बताते हुए खिलाड़ियों पर साजिश का आरोप लगाया है और कहा कि वे कुश्ती महासंघ पर कब्जा करना चाहते हैं. इसके साथ ही उन्होंने इसके पीछे दीपेंद्र हुड्डा (Deependra Hudda) पर उनके खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया है.
वहीं देश की स्टार पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने उनके सभी आरोपों का पलटवार करते हुए करारा जवाब दिया है. उन्होंने कहा है कि बृजभूषण का अहंकार रावण से भी बड़ा है.
बजरंग पूनिया ने भी दिया जवाब
बृजभूषण द्वारा लगाए गए सभी आरोपों पर पहलवान बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) ने कहा कि “जब तक बृजभूषण आरोपों से आजाद नहीं हो जाते, तब तक मीडिया को उन्हें बोलने के लिए मंच नहीं देना चाहिए. खिलाड़ी देश के लिए मेडल जीतते हैं और वह मेडल जीतने वालों पर सवाल उठा रहे हैं. इस देश में कितने लोग सांसद बनते हैं और कितने लोग ओलिंपिक मेडल जीतते हैं? आज तक मुश्किल से 40 ओलिंपिक मेडलिस्ट हैं, जबकि हजारों लोग सांसद बन चुके हैं”.
क्या कहा था बृजभूषण ने ?
सांसद बृजभूषण ने पहलवानों के धरने के पीछे कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा और बजरंग पुनिया पर साजिश करने का आरोप लगाया है. बृजभूषण सिंह ने कहा, “पूरी साजिश कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा और पहलवान बजरंग पुनिया ने रची थी. हमारे पास एक ऑडियो क्लिप है, जो इसे साबित कर देगी. समय आने पर हम इसे दिल्ली पुलिस को देंगे.” यह भी कहा कि प्रियंका गांधी ने बिना मामले को समझे पहलवानों का समर्थन किया है जब उन्हें सच्चाई पता चलेगी तो वह भी पछताएंगी.”
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.