Photo- Delhi Capitals (@DelhiCapitals)/ Twitter
GT vs DC Match Highlights: दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को एक रोमांचक मुकाबले में 5 रन से हरा दिया. पहले गेंदबाजी करते हुए मोहम्मद शमी के शानदार चार विकेटों की मदद से जीटी ने डीसी को 20 ओवर में 8 विकेट पर 130 रन पर रोक दिया. इस लो स्कोरिंग मैच में ऐसा लगा की जीटी एक आसान जीत दर्ज करेगी लेकिन यहां कहानी कुछ और दिखी. दिल्ली के लिए, अमन खान 51 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे. वहीं, ईशांत शर्मा ने अंतिम ओवर में 12 रन बचाकर टीम को जीत दिलाई.
दिल्ली ने गुजरात को पहली बार हराया
इस जीत के साथ दिल्ली की उम्मीदें टूर्नामेंट में अब भी कायम है. यह दिल्ली की इस सीजन में तीसरी जीत है. इस जीत के साथ ही दिल्ली ने अपने प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें कायम रखी हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2023: Mohammed Shami ने दिल्ली के उड़ाए परखच्चे, पर्पल कैप पर किया कब्जा
A resounding away victory for @DelhiCapitals 🥳🥳#DC was full of belief tonight and they register a narrow 5-run win in Ahmedabad 👏🏻👏🏻
Scorecard ▶️ https://t.co/VQGP7wSZAj#TATAIPL | #GTvDC pic.twitter.com/GWGiTIshFY
— IndianPremierLeague (@IPL) May 2, 2023
When the whole Delhi 𝐑𝐎𝐀𝐑𝐄𝐃 🔥 pic.twitter.com/AoGv9IPBZ2
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) May 2, 2023
दोनों टीमों की प्लेइंग-11…
DC: डेविड वार्नर (कप्तान), फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), मनीष पांडे, राइली रुसो, प्रियम गर्ग, अक्षर पटेल, रिपल पटेल, अमन हकीम खान, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्त्या, इशांत शर्मा.
इम्पैक्ट प्लेयर्स : खलील अहमद, ललित यादव, यश ढुल, प्रवीण दुबे, अभिषेक पोरेल.
GT: हार्दिक पांड्या (C), रिद्धिमान साहा (WK), अभिनव मनोहर, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल.
इम्पैक्ट प्लेयर्स : शुभमन गिल, साईं किशोर, श्रीकर भरत, साईं सुदर्शन, शिवम मावी.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.