Bharat Express

VIDEO: लग गई MS Dhoni के रिटायरमेंट पर मुहर! चेपॉक में ये नजारा देख इमोशनल हुए फैंस

IPL 2023 Playoffs: आखिरी ग्रुप मैच दिल्ली के खिलाफ हर हाल में चेन्नई को जीतना होगा. ऐसा नहीं होने पर पेंच फंस सकती है.

Chennai Super Kings

Photo- Chennai Super Kings (@ChennaiIPL)/Twitter

Chennai Super Kings, IPL 2023: क्या आपने कभी कमेंटेटर को किसी खिलाड़ी के पीछे ऑटोग्राफ लेने के लिए भागते हुए देखा है? नहीं देखा तो अब देख लीजिए. क्योंकि रविवार को चेपॉक में कुछ ऐसा ही हुआ है. दरअसल, सीएसके ने अपना आखिरी घरेलू मैच रविवार को चेन्नई में खेला. उन्होंने चेपॉक में केकेआर की मेजबानी की लेकिन दुर्भाग्य से उन्हें हार मिली. मगर मैच के बाद जो तस्वीरें सामने आई है वो अमूमन टीमें किसी बड़ी जीत के बाद करती हैं. लेकिन, चेन्नई ने हार के बाद ऐसा किया और इसकी वजह हैं एमएस धोनी.

माही संग CSK के खिलाड़ियों ने लगाए चेपॉक के चक्कर

एमएस धोनी समेत चेन्नई सुपर किंग्स के सभी खिलाड़ियों ने चेपॉक के गोल-गोल चक्कर लगाए और अपने फैंस का अभिवादन किया. उन्होंने फैंस को तरह-तरह के गिफ्ट भी बांटे. आपको बता दें, होम ग्राउंड पर सीएसके का इस सीजन का ये आखिरी मैच था.

ये भी पढ़ें: IPL 2023: 4 शतक से 4 डक तक, एक साल में बदल गई इस धाकड़ बल्लेबाज की किस्मत…

ऐसे में अब सवाल यह उठता है कि धोनी ने प्लेऑफ से पहले सीएसके के 13वें मैच में ही लैप ऑफ ऑनर क्यों लिया? क्या यह धोनी का आखिरी सीजन है और यह अपने होम ग्राउंड पर धोनी का आखिरी मैच था? क्या अगले सीजन में माही नहीं दिखेंगे? क्या धोनी और सीएसके का साथ छूट जाएगा? इन सवालों के जवाब अब भी सामने नहीं आए और उम्मीद की जा रही है कि सीजन के अंत तक इसका जवाब मिला जाएगा.

जैसे ही धोनी एंड कंपनी ने लैप शुरू किया, गावस्कर जो स्टार स्पोर्ट्स के लिए नेरोली मीडोज और केविन पीटरसन के साथ एक प्रसारण के बीच में थे. वो अपने हाथ में मार्कर पेन लेकर सीएसके कप्तान की ओर दौड़ पड़े. जैसे ही वह धोनी के करीब पहुंचे, गावस्कर ने उनकी शर्ट पर ऑटोग्राफ मांगा और धोनी ने हामी भर दी. गावस्कर की शर्ट पर हस्ताक्षर करने के बाद धोनी ने इस महान बल्लेबाज को गले लगाया जो फिर प्रसारण में शामिल हो गए.

मैच हाइलाइट्स

पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करने के बाद, शिवम दूबे जुझारू पारी के बाद सीएसके सिर्फ 144 रन ही बना पाई.  जवाब में केकेआर के कप्तान नीतीश राणा और रिंकू सिंह ने कोलकाता को 6 विकेट से जीत दिलाई.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read