Bharat Express

IPL 2023: नवीन-उल-हक नहीं सुधरेंगे, RCB के बाहर होने पर इस अफगानी खिलाड़ी ने फिर लिया विराट से पंगा!

Naveen-Ul-Haq react on RCB exit from IPL 2023: विराट कोहली vs गंभीर और नवीन-उल-हक की लड़ाई को 20 दिन बीत चुके हैं. लेकिन नवीन-उल-हक हैं कि मानते ही नहीं. उन्होंने तो जैसे नहीं सुधरने की ठान रखी है.

Naveen-Ul-Haq vs VK

Naveen-Ul-Haq react on RCB exit from IPL 2023

Naveen-Ul-Haq vs Virat Kohli: क्रिकेट मैचों के दौरान खिलाड़ियों के बीच गर्मा-गर्मी होना आम बात है. हाई-वोल्टेज मुकाबले में कई बार खिलाड़ियों के बीच तीखी नोक झोंक देखी गई है, लेकिन मैच के बाद ये विवाद भी वहीं खत्म हो जाता है. मगर आरसीबी और लखनऊ के बीच हुए विवाद को जैसे कोई खत्म ही नहीं करना चाहता. और इस विवाद को बार-बार हवा दे रहा है एक अफगानी खिलाड़ी. ऐसा लग रहा है कि इस खिलाड़ी ने ना सुधरने की ठान रखी है. तभी तो RCB के IPL 2023 से बाहर होने के बाद उन्होंने कुछ ऐसा किया, जिस पर हर कोई गुस्से में आग बबूला है.

RCB सिर्फ हारी नहीं, प्लेऑफ से बाहर हो गई

रविवार को आखिरी लीग स्टेज मुकाबले में आरसीबी को गुजरात टाइटन्स के खिलाफ करो या मरो मुकाबले में हार मिली. इस हार के साथ ही एक बार फिर रॉयल चैैलेंजर्स बैंगलोर का ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया. ये दुख आरसीबी फैंस को परेशान कर ही रहा था इस बीच नवीन ने एक बार फिर RCB और विराट कोहली को टारगेट किया.

ये भी पढ़ें: GT vs RCB: विराट कोहली पर भारी पड़ी गिल की सेंचुरी, बैंगलोर का खेल खत्म… प्लेऑफ में मुंबई

नवीन-उल-हक ने क्या किया?

बड़ी ही चालाकी से ये अफगानी खिलाड़ी बार-बार विराट कोहली को टारगेट कर रहा है. हालांंकि वो उनका नाम नहीं लेता मगर वो किसको निशाना बना रहे हैं ये बात हर कोई जानता है. नवीन-उल-हक ने RCB के प्लेऑफ से बाहर होते ही क्या किया अब जरा वो जान लीजिए.

उन्होंने एक इंस्टा स्टोरी शेयर की जिसमें एक आदमी जोर-जोर से हंस रहा है. इस स्टोरी को लोगों ने RCB की हार से कनेक्ट कर दिया जो कि लाजमी भी था. खैर, ये तो महज कयास है कि नवीन ने उसी संदर्भ में उस इंस्टा स्टोरी को शेयर किया होगा. लेकिन, उसके पीछे की हकीकत क्या है ये तो वही बता सकते हैं.

बैंगलोर का खेल खत्म… प्लेऑफ में मुंबई

आरसीबी के खिलाफ इस मुकाबले को जीतकर गुजरात टाइटन्स से आरसीबी की प्लेऑफ की उम्मीदों को भी तोड़ा और मुंबई इंडियंस ने प्लेऑफ में नंबर-4 पर रहकर अपनी जगह पक्की की. प्लेऑफ में जगह बनाने वाली टीमें है- गुजरात, चेन्नई, लखनऊ और मुंबई.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read