Bharat Express

Wrestlers Protest: बृजभूषण के खिलाफ POCSO में केस दर्ज कराने वाली रेसलर नहीं है नाबालिग! दिल्ली पुलिस की जांच में दावा

Bhushan Sharan Singh vs Wrestlers Protest: सूत्रों के अनुसार बीजेपी सांसद बृज भूषण पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली नाबालिग पहलवान बालिग है.

Brij Bhushan

भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह (फाइल फोटो)

Wrestlers Protest: भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों का धरना जारी है. बीते दिनों इस धरना प्रदर्शन को लेकर काफी बवाल हुआ है, और पुलिस और पहलवालों के बीच नोक-झोंक की कई तस्वीरें सामने आई है. तमाम विचार-विमर्श के बाद भी मामला जस का तस है. इस बीच एक ऐसी खबर आई है जिसने बृजभूषण शरण सिंह vs पहलवान विवाद में चर्चा तेज कर दी है. दरअसल, दिल्ली पुलिस सूत्रों ने बीजेपी सांसद बृज भूषण शरण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली नाबालिग पहलवान के बालिग होने का दावा किया गया है.

बता दें कि नाबालिग महिला पहलवान द्वारा यौन शोषण का आरोप लगाए जाने के बाद से अंतराष्ट्रीय पहलवान विनेश फोगट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया समेत कई पहलवान इसका विरोध कर रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक लड़की ने अपनी उम्र 2 साल कम बताई थी. खबर ये भी आ रही है कि पुलिस रिपोर्ट सही होने पर बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ एफआईआर में लगाई गई पॉक्सो की धारा हटाई जा सकती है. इस बीच मीडिया में आई एक रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि दिल्ली पुलिस के पास बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी लायक कोई सबूत नहीं हैं.

ये भी पढ़ें: WTC Final 2023: इंग्लैंड में इतिहास रचने की तैयारी में जुटी टीम इंडिया, भारत के सामने ऑस्ट्रेलिया की कड़ी चुनौती

केंद्र को 5 दिन का अल्टीमेटम

आपको बता दें कि बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण के आरोप के बाद से पहलवानों का विरोध जारी है. पहलवानों के धरने का आज 39वां दिन है. इस मुद्दे पर केंद्र सरकार के खिलाफ पहलवानों ने कई बार बड़ा कदम उठाया लेकिन दिल्ली पुलिस ने उन पर रोक लगाई और हिरासत में भी लिया. दिल्ली पुलिस ने उसके बाद जंतर-मंतर पर पहलवानों के प्रदर्शन पर भी रोक लगा दी है. फिर पहलवान विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया ने हरिद्वार पहुंचकर अपने पदकों को गंगा में प्रवाहित करने का प्रयास किया, लेकिन किसान नेता नरेश टिकैत के कहने पर इस कार्यक्रम को पांच दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया था. उधर, दिल्ली पुलिस ने पहलवानों को इंडिया गेट पर धरना जारी रखने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read