Bharat Express

World Cup 2023: BCCI vs PCB के बीच अब ICC की हुई एंट्री, नजम सेठी ने कहा, ‘पाकिस्तान टीम भारत आने को तैयार, लेकिन…’

India vs Pakistan: सूत्रों ने पीटीआई से पुष्टि की कि ICC के अध्यक्ष ग्रेग बार्कले और सीईओ ज्योफ एलार्डिस विशेषकर इसलिए लाहौर पहुंचे हैं, ताकि वह…

IND vs PAK

IND vs PAK

IND vs PAK World Cup 2023: एशिया कप 2023 और वनडे वर्ल्ड कप को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच काफी समय से विवाद चल रहा है. इस बार एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान को मिली है लेकिन बीसीसीआई ने टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से इंकार कर दिया. वहीं पाकिस्तान को इसी साल अक्टूबर-नवंबर के दौरान भारत की मेजबानी में वर्ल्ड कप खेलने भारत आना है. लेकिन अभी इसको लेकर कोई स्पष्टता नहीं है और आईसीसी के सामने ये टेंशन है कि कहीं एशिया कप की तरह पाकिस्तान इन मैचों को लेकर भी हाइब्रिड मॉडल पर बात न कह दे. इसलिए आईसीसी ने वर्ल्ड कप को लेकर पाकिस्तान को लताड़ लगाई है और साफ कहा,पाकिस्तान बताए भारत में वनडे विश्वकप खेलेगा या नहीं.

BCCI vs PCB के बीच अब ICC की हुई एंट्री

सूत्रों ने पीटीआई से पुष्टि की कि ICC के अध्यक्ष ग्रेग बार्कले और सीईओ ज्योफ एलार्डिस विशेषकर भारत और पाकिस्तान के मुद्दे को सुलझाने के लिए लाहौर पहुंचे हैं. साथ ही वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आश्वासन ले सकें.पीसीबी प्रमुख नजम सेठी कथित तौर पर इसके लिए सहमत हो गए हैं.

ODI World Cup 2023

हालांकि, उन्होंने संकेत दिया कि अगर पाकिस्तानी सरकार टीम को भारत भेजने के बारे में मंजूरी नहीं देती है या सुरक्षा संबंधी चिंता है, तो पीसीबी आईसीसी से पाकिस्तान के मैचों को तटस्थ स्थान पर आयोजित करने के लिए कह सकता है. उन्होंने कहा, ‘स्वाभाविक रूप से न तो आईसीसी और न ही बीसीसीआई ऐसी स्थिति चाहता है क्योंकि भारत में मैचों में पाकिस्तान की स्पष्ट भागीदारी भारत-पाकिस्तान मैचों और टूर्नामेंट की सफलता की गारंटी होगी.’

ये भी पढ़ें: WTC Final: शुभमन गिल और विराट कोहली नहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम को सता रहा है इस टेस्ट स्पेशलिस्ट का खौफ!

PCB का हाइब्रिड मॉडल

बीसीसीआई सचिव जय शाह अभी भी एशिया कप के लिए हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार करने और पाकिस्तान में टूर्नामेंट के तीन या चार मैचों और संयुक्त अरब अमीरात या श्रीलंका में शेष खेलों का समर्थन करने के लिए अनिच्छुक थे. पाकिस्तान एशिया कप का मेजबान है और सेठी ने बार-बार कहा है कि यदि टूर्नामेंट को पाकिस्तान से किसी एक तटस्थ देश में ले जाया जाता है, तो वह प्रतियोगिता में भाग नहीं लेगा. उन्होंने यह भी संकेत दिया है कि अगर पाकिस्तान को एशिया कप के कुछ मैचों की मेजबानी नहीं मिली तो इसका विश्व कप पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read