
Courtney Clenney Case: शाम के करीब 5 बजे टेक्सास पुलिस को एक घबराई हुई लड़की का कॉल आया. फोन पर लड़की सिर्फ रो रही थी और कह रही थी, “उसके पार्टनर को चाकू लग गया है, वो मर रहा है.” ये लड़की और कोई नहीं बल्कि मशहूर मॉडल और एक्ट्रेस कोर्टनी क्लेनी थीं. फोन पर बैकग्राउंड में एक लड़के की दर्द भरी आवाज भी सुनाई दी – “कोर्टनी मैं मर जाऊंगा, मेरे हाथ सुन हो रहे हैं.” इसके जवाब में कोर्टनी बस यही कह पाई – “आई एम सॉरी बेबी.”
पुलिस तुरंत बताए गए पते पर पहुंची. मियामी के अपार्टमेंट में जो नजारा था, वो बेहद डरावना था. फर्श और दीवारें खून से सनी थीं. कोर्टनी फर्श पर बैठी रो रही थी और उनका बॉयफ्रेंड क्रिश्चियन ओबमसेली बेसुध हालत में गोद में पड़ा था.
कोर्टनी के कपड़े और चेहरा खून से भरे हुए थे. पुलिस ने तुरंत मेडिकल टीम बुलाई. क्रिश्चियन अभी जिंदा था, लेकिन बहुत कमजोर. फर्स्ट एड देने के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
गिरफ्तारी से पहले शावर लेने की जिद
कोर्टनी को हिरासत में लिया गया. मगर पूछताछ के दौरान वो बार-बार पूछती रही – “क्या वो मर गया?” वो बार-बार ये भी कह रही थी कि अगले हफ्ते क्रिश्चियन का बर्थडे था और दोनों बार्सिलोना जाने वाले थे.
थोड़ी ही देर में उसने पुलिस से कहा – “मैं नहाना चाहती हूं. मेरे शरीर पर खून लगा है.” उसने बताया कि दोनों के बीच झगड़ा हुआ था. क्रिश्चियन ने उसे मारा और जान से मारने की कोशिश की. बचाव में उसने चाकू फेंका, जो सीधा उसके सीने में लग गया.
कोर्टनी का दावा झूठा निकला
कोर्टनी का दावा था कि वो क्रिश्चियन से 10 फीट दूर थी, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने उसकी बातों को गलत साबित कर दिया. डॉक्टर्स ने बताया कि चाकू जोर से घोंपा गया था, फेंका नहीं गया था.
खास बात ये थी कि चाकू वहीं मारा गया था, जहां क्रिश्चियन ने कोर्टनी का नाम टैटू करवाया था. इसके बाद कोर्टनी को एक मानसिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. अमेरिकी कानून के मुताबिक, अगर कोई व्यक्ति आत्महत्या की धमकी देता है तो उसे सीधे गिरफ्तार नहीं किया जा सकता.
सच्चाई सामने आने लगी
जांच में एक और चौंकाने वाली बात सामने आई. कोर्टनी ने 911 पर कॉल करने से पहले अपनी मां को दो बार कॉल की थी. दोनों बार उसने लंबी बातचीत की. अगर कोई गंभीर झगड़ा हुआ था तो उसने पहले मां को कॉल क्यों किया?
CCTV फुटेज में भी दिखा कि कोर्टनी दोपहर 1:15 बजे घर से निकली थी और 4:33 पर लौटी. उसके हाथ में दो सैंडविच थे. यानी घटना उसके घर लौटने के बाद हुई. पोस्टमॉर्टम में पता चला कि चाकू सीने में 3 इंच तक घुसा था. ये किसी तेज गुस्से और ताकत से किया गया वार था, ना कि आत्मरक्षा में फेंका गया चाकू.
कोर्टनी की पुरानी हिंसा की घटनाएं
पुलिस को कई ऐसे सबूत मिले जिससे साफ हो गया कि कोर्टनी अक्सर हिंसक हो जाती थी. एक CCTV फुटेज सामने आया जिसमें कोर्टनी लिफ्ट में क्रिश्चियन से झगड़ती है और फिर उस पर हमला करती है.
क्रिश्चियन खुद को बचाने की कोशिश करता दिखता है.
एक बार लास वेगस के होटल में भी कोर्टनी ने हंगामा किया था. क्रिश्चियन को सिर्फ इसलिए पीटा क्योंकि वो एक रात डिनर पर नहीं गया. एक और चिट्ठी कोर्टनी के घर से मिली जिसमें उसने पहले एक बार चाकू से क्रिश्चियन को घायल करने पर माफी मांगी थी. क्रिश्चियन के फोन में ऐसे कई वीडियो थे, जहां कोर्टनी उन्हें गालियां देती और मारपीट करती दिख रही थी.
कोर्टनी और क्रिश्चियन का रिश्ता
कोर्टनी क्लेनी का जन्म 21 अप्रैल 1996 को टेक्सास में हुआ था. बचपन से ही उसे ग्लैमर की दुनिया में दिलचस्पी थी. टीवी और सोशल मीडिया पर धीरे-धीरे उसकी पहचान बनी. इंस्टाग्राम और ओनलीफैंस पर उसका बोल्ड कंटेंट उसे पॉपुलर बना चुका था.
2020 में उसकी मुलाकात क्रिश्चियन ओबमसेली से हुई. दोस्ती प्यार में बदली. दोनों साथ रहने लगे. सोशल मीडिया पर दोनों हैप्पी कपल लगते थे, लेकिन असलियत में उनके रिश्ते में काफी झगड़े होते थे. कॉल रिकॉर्डिंग में कोर्टनी को रंगभेदी गालियां देते हुए भी सुना गया.
11 अगस्त 2022 को गिरफ्तारी
सभी सबूतों के बाद पुलिस ने 11 अगस्त 2022 को कोर्टनी को गिरफ्तार कर लिया. उस पर सेकेंड डिग्री मर्डर का आरोप लगा. हालांकि कोर्टनी अब भी यही कहती रही कि उसने आत्मरक्षा में चाकू मारा था. लेकिन सबूत, बयान, CCTV और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने इस कहानी को पूरी तरह बदल दिया. अब ये मामला सिर्फ एक झगड़े का नहीं बल्कि एक खतरनाक रिश्ते और एक खौफनाक मर्डर का बन चुका है.
ये भी पढ़ें: देश भर में UPI लेनदेन में आई दिक्कत, 30 दिनों में यह तीसरी बार
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.