
प्रतीकात्मक फोटो.
आजकल सोशल मीडिया पर अजीबो-गरीब वीडियो का दौर चल पड़ा है. रील्स के जमाने में लोग अपनी हरकतों और एक्सपेरिमेंट्स से दुनिया को हैरान कर देते हैं. पहले वीडियो सिर्फ बड़े चैनलों तक ही सीमित होते थे, लेकिन अब इंटरनेट के जरिए हर रोज नए-नए वीडियो सामने आते हैं. इन वीडियोज में कभी हम इंसान की हैरान करने वाली हरकतें देखते हैं, तो कभी जानवरों की. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बकरी का वीडियो वायरल हुआ है, जिसने सबको चौंका दिया है.
बिजली के तारों पर घास खाते बकरी का वीडियो
इस वीडियो में एक बकरी बिजली के खंभों से बंधी तारों पर खड़ी होकर घास चरती हुई दिखाई दे रही है. यह दृश्य इतना असामान्य और अजीब है कि लोग इसे देख कर यकीन नहीं कर पा रहे हैं. वीडियो में नीचे सड़क पर लोग चलते हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन बकरी को तारों पर घास खाते देखना एक हैरान करने वाला दृश्य है. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. वीडियो के साथ कैप्शन है कि बकरी तारों पर खड़ी होकर घास खा रही है, और लोग इसे देख कर चौंक रहे हैं. इस वीडियो को करीब तीन लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है.
View this post on Instagram
लोगों के शॉकिंग रिएक्शन
जहां इस वीडियो को लाखों लोगों ने लाइक किया, वहीं कुछ यूजर्स ने इसे एडिटिंग का कमाल भी बताया है. एक यूजर ने लिखा है, “इस वीडियो में जरा भी सच्चाई नहीं है”. वहीं, दूसरे यूजर ने इस पर चुटकी लेते हुए लिखा, “अच्छा है मैं अंधा हूं, यह सब क्या देखना पड़ रहा है”. कुछ यूजर्स इसे “नेक्स्ट लेवल एडिटिंग” बता रहे हैं, तो वहीं कुछ ने इसे बकरी की स्थिति पर मजाक उड़ाते हुए कहा कि “बकरी को भी नहीं पता कि उसके साथ क्या हो गया”. कमेंट बॉक्स में इस वीडियो पर लोगों के लाफिंग और शॉकिंग दोनों तरह के इमोजी देखने को मिल रहे हैं.
वायरल वीडियो पर बढ़ी बहस
वीडियो का सच चाहे जो भी हो, लेकिन इसे लेकर चर्चा काफी तेज हो गई है. लोग इस वीडियो के सच और झूठ पर अपनी राय दे रहे हैं. कुछ लोग इसे पूरी तरह से एडिटेड मान रहे हैं, जबकि कुछ का मानना है कि यह सच हो सकता है. वीडियो के इस वायरल होने से लोगों का ध्यान अब इस तरह की अजीब और मनोरंजक वीडियो पर भी जा रहा है.
हालांकि, वीडियो को देख कर यह कहना मुश्किल है कि क्या बकरी सच में बिजली के तारों पर खड़ी होकर घास खा सकती है, या यह किसी एडिटिंग का हिस्सा है. लेकिन, सोशल मीडिया पर इस वीडियो ने एक बार फिर से यह साबित कर दिया है कि लोग किसी भी अजीबो-गरीब वीडियो पर चौंकते और मजाकिया रिएक्शन देते हैं.
ये भी पढ़ें: The Amazing Resurrection of the Dire Wolf: 10,000 साल बाद जेनेटिक इंजीनियरिंग से फिर से जिंदा हुए विलुप्त भेड़िए
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.