Bharat Express

Adani Foundation की GEMS Education के साथ सराहनीय पहल, देश में खुलेंगे 20 ‘अडानी GEMS स्कूल्स ऑफ एक्सीलेंस’, 30% सीटें वंचित बच्‍चों को मिलेंगी

Adani Foundation Education Temples In India: अडानी फाउंडेशन ने GEMS एजुकेशन ग्रुप के साथ मिलकर देशभर में 20 ‘अडानी GEMS स्कूल्स ऑफ एक्सीलेंस’ स्थापित करने का ऐलान किया है, जिसमें 30% सीटें वंचित बच्चों के लिए प्रदान की जाएंगी.

अडानी फाउंडेशन ने GEMS एजुकेशन ग्रुप के साथ मिलकर भारतभर में ‘अडानी GEMS स्कूल्स ऑफ एक्सीलेंस’ स्थापित करने की घोषणा की है. परियोजना की शुरूआत 2,000 करोड़ की लागत से की गई है. यह पहल खास तौर पर गरीब और वंचित बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुलभ बनाने के लिए की गई है. इस योजना के तहत भारत के प्रमुख महानगरों और Tier II से IV शहरों में 20 स्कूल स्थापित किए जाएंगे.

वंचित बच्चों के लिए 30% सीटें मुफ्त

अडानी फाउंडेशन का यह कदम शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है, क्योंकि इनमें से 30% सीटें CBSE पाठ्यक्रम के लिए वंचित और योग्य बच्चों के लिए मुफ्त रखी जाएंगी. इस साझेदारी के तहत पहले स्कूल का उद्घाटन 2025-26 में लखनऊ में किया जाएगा और अगले तीन वर्षों में 20 स्कूलों का नेटवर्क तैयार किया जाएगा.

अद्वितीय शैक्षिक मॉडल का निर्माण

अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने कहा, “हमारा उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को सभी तक पहुँचाना है. GEMS एजुकेशन ग्रुप के साथ साझेदारी के माध्यम से हम न केवल शिक्षा के क्षेत्र में वैश्विक मानकों को अपनाएंगे, बल्कि डिजिटल शिक्षा के माध्यम से अगले पीढ़ी के नेताओं को तैयार करेंगे.”

वैश्विक शिक्षा विशेषज्ञता का विस्तार

GEMS एजुकेशन ग्रुप के संस्थापक और चेयरमैन सनी वर्की ने कहा, “हमारी दृष्टि हमेशा से यह रही है कि गुणवत्ता वाली शिक्षा हर विद्यार्थी को उपलब्ध हो, चाहे उसकी सामाजिक स्थिति कुछ भी हो. अडानी फाउंडेशन के साथ यह साझेदारी हमें भारत के विभिन्न क्षेत्रों में हमारी वैश्विक शैक्षिक विशेषज्ञता का विस्तार करने में मदद करेगी.”

देश के भविष्य के निर्माण में योगदान

अडानी-जीईएमएस स्कूलों का उद्देश्य सिर्फ छात्रों को शिक्षा देना नहीं, बल्कि उन्हें समाज के जिम्मेदार नागरिक बनाने पर भी केंद्रित रहेगा. यह साझेदारी एक बड़े सामाजिक उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए बनी है, जिसमें भारतीय युवाओं को कुशल और मूल्य-आधारित बनाने की योजना है.

अडानी फाउंडेशन की भूमिका

अडानी फाउंडेशन, अडानी ग्रुप का CSR आर्म है, जो 1996 से समाज के हर क्षेत्र में काम कर रहा है. यह शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, जलवायु परिवर्तन, और समुदाय विकास जैसे क्षेत्रों में सशक्तिकरण की दिशा में कार्यरत है.

जीईएमएस एजुकेशन ग्रुप

GEMS एजुकेशन ग्रुप, जो 60 साल से अधिक समय से काम कर रहा है, दुनिया भर में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रसिद्ध है. इसके स्कूलों में 1,70,000+ छात्र पढ़ाई करते हैं और इसके छात्रों को दुनिया भर के प्रमुख विश्वविद्यालयों में दाखिला मिलता है.

यह भी पढ़िए: रोजाना हजारों श्रद्धालुओं को भोजन-प्रसाद वितरित करा रहा अडानी ग्रुप

  • भारत एक्सप्रेस


इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read