Bharat Express

Elon Musk: ट्विटर के CEO पद से इस्तीफा देने को तैयार हैं एलन मस्क, बताया कब छोड़ देंगे सीईओ की कुर्सी

Twitter CEO Elon Musk: मस्क ने पिछले महीने ही कहा था कि वह किसी भी कंपनी के सीईओ नहीं बनना चाहते, चाहे वह टेस्ला हो या ट्विटर.

elon-musk

ट्विटर के CEO एलन मस्क

Elon Musk: माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) एलन मस्क (Elon Musk) ने एक पोल के जरिए लोगों से पूछा था कि क्या उन्हें ट्विटर के प्रमुख का पद छोड़ देना चाहिए. अप्रत्याशित रूप से पोल में हिस्सा लेने वाले 57.5 फीसदी यूजर्स ने कहा था कि उन्हें सीईओ का पद छोड़ देना चाहिए. इसके बाद से सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि मस्क का अगला कदम क्या होगा. वहीं, इस पोल के बाद मस्क ने ऐलान किया है कि जैसे ही उन्हें CEO के पद के लिए कोई मिल जाएगा, वह इस्तीफा दे देंगे. मस्क के इस ट्वीट के बाद कयासों का दौर जारी है कि उन्होंने इस्तीफा दिया तो ट्विटर का अगला सीईओ कौन होगा.

ट्विटर के सीईओ पद से इस्तीफा देना चाहिए या नहीं, मस्क के इस पोल के नतीजों के बीच रिपोर्ट्स आईं है कि वह कथित तौर पर माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के लिए नए CEO की तलाश कर रहे हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि सक्रिय रूप से वह रिप्लेसमेंट की तलाश कर रहे थे. हाल ही में एलन मस्क ने कहा था कि अमेरिकी सरकार ने जनता से सेंसर की जानकारी के लिए ट्विटर को लाखों डॉलर का भुगतान किया था.

दूसरी तरफ, अपने खुद के ट्विटर पोल के नतीजों के विपरीत आने के बाद नाराज मस्क ने फैसला किया कि उन्हें सीईओ नहीं होना चाहिए. हालांकि, मस्क ने मंगलवार को कहा कि आगे से केवल ब्लू टिक वाले यूजर्स ही उनके द्वारा चलाए गए पोल में वोट कर पाएंगे.

ये भी पढ़ें: Twitter सीईओ के पद से इस्तीफा देंगे Elon Musk? पोल कर पूछा सवाल

खुद का चलाया पोल हार गए थे मस्क

मस्क के ट्विटर पोल के नतीजों के मुताबिक, 57.5 प्रतिशत लोग चाहते थे कि वह माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के सीईओ का पद छोड़ दें. जबकि, 42.5 फीसदी मस्क को ट्विटर के सीईओ के रूप में देखना चाहते हैं. मस्क ने पिछले महीने ही कहा था कि वह किसी भी कंपनी के सीईओ नहीं बनना चाहते, चाहे वह टेस्ला हो या ट्विटर. माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म की कमान संभालने के बाद से एलन मस्क किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. कभी नई पॉलिसी तो कभी कर्मचारियों को निकालने को लेकर वह लगातार सुर्खियों में बने रहते हैं.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read

Latest