पेट्रोल डीजल के कुछ शहरों में बदले दाम
Petrol Diesel Prices : अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक बार फिर से क्रूड की कीमतों में बड़ा उछाल दिखने लगा है. ब्रेंट क्रूड का भाव बढ़कर 85 डॉलर के आसपास पहुंच चुका है. जिसका असर सोमवार सुबह सरकारी तेल कंपनियों की ओर से जारी पेट्रोल-डीजल की खुदरा कीमतों पर भी देखने को मिल रहा. वहीं आज यूपी के कई शहरों में तेल के दाम में बदलाव देखने को मिल रहा है.
सरकारी तेल कंपनियों के मुताबिक गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) में पेट्रोल 36 पैसे महंगा हुआ और 97 रुपये लीटर पर बिक रहा, जबकि डीजल 30 पैसे चढ़कर 89.62 रुपये लीटर मिल रहा है. गाजियाबाद में पेट्रोल 32 पैसे महंगा हुआ और 96.58 रुपये लीटर पहुंच गया है, जबकि डीजल 30 पैसे मंहगा होकर 89.75 रुपये लीटर में बिक रहा है. यूपी की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 14 पैसे महंगा हो गया और 96.57 रुपये लीटर मिल रहा है, जबकि डीजल 13 पैसे चढ़कर 89.76 रुपये लीटर बिक रहा है.
इस उतार चढ़ाव के बीच देश के कई बड़े शहरों में आज पेट्रोल-डीजल के दाम Petrol Diesel Price) बदले है, लेकिन चार महानगरों में दाम स्थिर बने हुआ हैं. तो आइए जानते हैं इन प्रमुख शहरों के दाम.
देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर है
चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है
मुंबई लीटर में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर है
कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर है
अपने शहर में जाने पेट्रोल-डीजल के दाम
भारत में राज्य स्तर पर भी तेल की सेल अलग-अलग होती है, क्योंकि राज्य स्तर पर टैक्स अलग-अलग लगता है. आप भी अपने यहां पर एक एसएमएस के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए Indian Oil (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड पैक 9224992249 नंबर पर बांधना होगा. वहीं एचपीसीएल (एचपीसीएल) के ग्राहक मूल्य चेक करने के लिए एचपीप्राइस <डीलर कोड> 9222201122 नंबर पर भेजें. और बीपीसीएल (बीपीसीएल) ग्राहक पेट्रोल-डीजल कीमत चेक करने के लिए आरएसपी<डीलर कोड> नंबर पर नंबर 9223112222 लिखें.