बाइक में पेट्रोल डलवाता हुआ शख्स
Petrol Diesel Price on 12 April 2023: कच्चे तेल की कीमत में बढ़ोतरी के बाद आज बुधवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. लेकिन इस गिरावट का असर देश के कई शहरों में देखने को नहीं मिल रहा है. वहीं राजधानी दिल्ली से सटे एनसीआर इलाके में कई जगहों पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों की बात करें तो WTI कच्चे तेल की कीमत में 0.07 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है और यह 81.47 डॉलर प्रति बैरल के आसपास कारोबार कर रहा है. वहीं, ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमतों में 0.05 फीसदी की गिरावट है और यह 85.57 डॉलर प्रति बैरल के आसपास कारोबार कर रहा है.
कई शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा
आज देश के कई शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ है. इस दौरान देश के कई शहरों जैसे नोएडा, गुरुग्राम, लखनऊ आदि में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. नोएडा में पेट्रोल 6 पैसे और डीजल 3 पैसे महंगा हुआ. प्रति लीटर और 97.00 रुपये और 90.14 रुपये प्रति लीटर पर बेचा जा रहा था। हरियाणा के गुड़गांव में पेट्रोल 13 पैसे और डीजल 12 पैसे महंगा होकर 96.89 रुपये और 89.76 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. राजस्थान के जयपुर में बुधवार को पेट्रोल 24 पैसे और डीजल 22 पैसे महंगा होकर 108.75 रुपये और 93.97 रुपये लीटर पर बिक रहा है. लखनऊ में पेट्रोल 5 पैसे और डीजल भी 5 पैसे महंगा होने के बाद 96.62 रुपये और 89.81 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. वहीं पटना में आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट दर्ज की जा रही है. आज यहां पेट्रोल 35 पैसे और डीजल 32 पैसे सस्ता होकर 107.24 रुपये और 94.04 रुपये लीटर बिक रहा है.
ये भी पढ़ें- UP News: एक्शन मोड में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, लापरवाहों पर गिरी गाज, कहा- लापरवाही बर्दाश्त नहीं
चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम-
दिल्ली- पेट्रोल 96.72 रुपये, डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई- पेट्रोल 102.63 रुपये, डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
मुंबई- पेट्रोल 106.31 रुपये, डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता- पेट्रोल 106.03 रुपये, डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.