Bharat Express

RBI ने रेपो रेट में नहीं किया बदलाव, पहली तिमाही में GDP ग्रोथ 8% रहने का अनुमान , जानें MPC मीटिंग के बड़े फैसले

आरबीआई ने जीडीपी ग्रोथ का अनुमान जारी करते हुए वित्तीय वर्ष 2024 के लिए केंद्रीय बैंक ने रियल जीडीपी 6.5 फीसदी रहने का अनुमान दिया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर

RBI MPC Meeting : RBI की तीन दिवसीय MPC मीटिंग ज खत्म हो गई. सभी की निगाहें इस बात पर टिकी थी कि रेपो रेट को लेकर केंद्रीय बैंक क्या फैसला लेगा. आखिरकार RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने मॉनेटरी पॉलिसी पर फैसला सुना दिया है. 6 सदस्यों की कमिटी में सभी सदस्यों ने रेपो रेट को स्थिर रखने का फैसला किया है. जिसका मतलब है कि रेपो रेट फिलहाल 6.5 फीसदी पर बरकरार रहेगा. हालांकि, गवर्नर ने महंगाई के कम होने की बात कही है लेकिन साथ ही उन्होने इसको अभी भी चिंता का विषय बताया है.

आपको मालूम हो कि रिजर्व बैंक मई 2022 से अब तक रेपो रेट में 2.5 फीसदी का इजाफा कर चुकी है. हालंकि अप्रैल, 2023 में हुई मीटिंग में भी बैंक ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया था.

ये भी पढ़ें- BSE ने अडाणी के 4 शेयरों पर बढ़ाई सर्किट लिमिट, जाने क्या है शेयर्स का हाल

इसके अलावा आरबीआई (RBI ) ने जीडीपी ग्रोथ ( GDP Growth ) पर भी अपना अनुमान जारी किया है. आरबीआई ( RBI ) ने जीडीपी ग्रोथ ( GDP Growth Rate ) का अनुमान जारी करते हुए वित्तीय वर्ष 2024 के लिए केंद्रीय बैंक ने रियल जीडीपी 6.5 फीसदी रहने का अनुमान दिया है. जबकि इसी साल की पहली तिमाही में रियल जीडीपी (Real GDP) ग्रोथ 8 फीसदी रहने का अनुमान है.

चारो तिमाहियों में कैसा रहेगा GDP का हाल-

  • पहली तिमाही में रियल जीडीपी ग्रोथ (GDP Growth) 8 फीसदी रहने का अनुमान है.
  • दूसरी तिमाही में ये अनुमान 6.5 फीसदी रहने का है.
  • तीसरी तिमाही में जीडीपी का अनुमान 6 फीसदी रहने का है.
  • चौथी तिमाही में रियल जीडीपी ग्रोथ 5.7 फीसदी रहने का अनुमान

मंहगाई पर क्या बोले गवर्नर-

देश की महंगाई पर बात करते हुए आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ( RBI Governor Shaktikanta Das ) ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में इंफ्लेशन रेट के 5.1 फीसदी रहने का अनुमान दिया है. हांलांकि महंगाई में कमी ने  बात उन्होने स्वीकारी लेकिन साथ ही ये भी कहा कि महंगाई चिंता का विषय है .  इसके साथ ही हर तिमाही के अनुमान पर बात करते हुए  FY23-24 की पहली तिमाही में ये 4.6 फीसदी, दूसरी तिमाही में 5.2 फीसदी, तीसरी तिमाही में 5.4 फीसदी और चौथी तिमाही में यह 5.2 फीसदी रहने का अनुमान दिया है.

Bharat Express Live

Also Read