Bharat Express

Uttar Pradesh: कुशीनगर में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, 5 लोगों की मौत, 2 घायल

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के भुजौली गांव के पास रविवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ.

Accident

सांकेतिक तस्वीर

Road Accident: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के भुजौली गांव के पास रविवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ. तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई. इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया.

शादी समारोह से लौटते वक्त हादसा

पुलिस के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ जब कार सवार लोग एक शादी समारोह से लौट रहे थे. मृतकों में से एक व्यक्ति की पहचान आधार कार्ड के आधार पर हुई, जो महाराष्ट्र का निवासी बताया जा रहा है. अन्य मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है. घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें नजदीकी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है.

सीएम योगी ने जताया शोक

सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा दुख जताया है. उन्होंने हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य तेज करने और घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं.

घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, हादसा इतना भयानक था कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. धमाके सी आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. पुलिस और राहत बचाव दल ने तुरंत मौके पर पहुंचकर शवों को बाहर निकाला और घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

यह भी पढ़ें- बड़ी खबर! करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की गोली मारकर हत्या, झाड़ी में पड़ा मिला शव, आक्रोशित लोगों ने जाम किया हाईवे

पुलिस ने प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार को हादसे की मुख्य वजह बताया है. नेबुआ नौरंगिया थाना प्रभारी ने कहा कि मामले की गहन जांच की जा रही है और मृतकों के परिजनों को सूचित किया जा रहा है. हादसे के बाद इलाके में शोक की लहर है. पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read