Bharat Express DD Free Dish

प्रयागराज में लुटेरी दुल्हन का पर्दाफाश, तीन साल में 15 शादियां और 6 निकाह, विदाई के नाम पर करती थी लाखों की ठगी

शादी के नाम पर लूटकर फरार हो जाने वाली लूटेरी दुल्हन को प्रयागराज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी दुल्हन ने 3 साल में 20 से ज्यादा शादी कर लूट की वारदात को अंजाम दिया है।

looteri dulhan Prayagraj

प्रयागराज में लुटेरी दुल्हन का पर्दाफाश

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पुलिस ने एक ऐसे शातिर गैंग का भंडाफोड़ किया है, जिसकी हरकतें सुनकर अच्छे-अच्छों के होश उड़ जाएंगे. इस गैंग की मास्टरमाइंड एक महिला है. जिसे लुटेरी दुल्हन कहा जा रहा है. महज तीन साल में इस महिला ने 15 से ज्यादा हिंदू विवाह और 6 से अधिक मुस्लिम निकाह किए हैं. लेकिन ये शादियां प्यार या रिश्ते के लिए नहीं, बल्कि ठगी के मकसद से की गई थीं.

यह गैंग कोई साधारण गिरोह नहीं, बल्कि पूरी प्लानिंग और स्क्रिप्ट के साथ काम करता था. इसमें निकाह पढ़ाने वाले मौलवी, विवाह कराने वाले पंडित, और यहां तक कि दुल्हन के ‘फर्जी’ माता-पिता भी शामिल हैं. इन सभी की एकमात्र मंशा थी दूल्हों को जाल में फंसाकर उनका पैसा और कीमती सामान हड़पना.

ऐसे देते थे लूट को अंजाम

शादी के तुरंत बाद, ये लुटेरी दुल्हन या तो विदाई के समय ही बहाना बनाकर गायब हो जाती थी, या फिर अगर मौका नहीं मिलता तो ससुराल जाकर सुहागरात से पहले सारे गहने और कैश समेटकर भाग जाती थी. कुछ मामलों में वह दो-तीन दिन तक ससुराल में भी रहती थी ताकि शक न हो. अगर भागने का मौका नहीं मिलता, तो माता-पिता का किरदार निभा रहे गिरोह के सदस्य आकर किसी बहाने से उसकी विदाई करवा लेते और दुल्हन फिर कभी नजर नहीं आती.

ये भी पढ़ें- क्या मेघालय पुलिस सबूत मिटाने की कर रही कोशिश? सोनम रघुवंशी के पिता ने लगाए ये गंभीर आरोप

7 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार, यह गैंग न केवल उत्तर प्रदेश, बल्कि हरियाणा, राजस्थान और मध्य प्रदेश तक के लोगों को अपना शिकार बना रखा है हिंदू और मुस्लिम, दोनों समुदायों के दूल्हों को यह गिरोह अपने जाल में फंसाता था. अब तक दर्जनों लोगों को ठगने के साक्ष्य सामने आ चुके हैं. इस गैंग का खुलासा प्रयागराज पुलिस ने कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में चार महिलाएं और 3 पुरुषों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किये गए लोगों में करेली निवासी शहाना, पीपलगांव निवासी निशा कुमारी व प्रीति देवी, झूंसी निवासी ममता भारतीय, शाहगंज निवासी आसिफ व मोहम्मद जुनैल और राजस्थान निवासी श्रीराम गुर्जर शामिल हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर आरोपियों को जेल भेज दिया है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read