Bharat Express

Delhi Election 2025: नरेला की जनसभा में बोले गृहमंत्री अमित शाह- ‘आप’ का मतलब ‘अवैध आमदनी वाली पार्टी’

Amit Shah Rally in Narela: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नरेला में अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला करते हुए ‘आप’ को ‘अवैध आमदनी वाली पार्टी’ बताया और दिल्लीवासियों को बीजेपी के पक्ष में वोट देने की अपील की.

Amit Shah

गृह मंत्री अमित शाह.

दिल्ली विधानसभा चुनावों के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को नरेला में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी (आप) और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला बोला. शाह ने दावा किया कि 8 फरवरी को दिल्ली ‘आप-दा’ से मुक्त हो जाएगी और दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनेगी.

केंद्र और दिल्ली की तुलना, केजरीवाल की निंदा

अमित शाह ने केजरीवाल के शासन को नकारते हुए कहा कि दिल्ली के पिछले 10 वर्षों में जब देश के अन्य राज्यों में डबल इंजन की सरकारों ने काफी तरक्की की है, वहीं दिल्ली में जलभराव, गंदे पानी और कूड़े की समस्या बनी हुई है. उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल ने यमुना नदी की सफाई के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए. शाह ने कहा कि अगर बीजेपी की सरकार दिल्ली में बनी, तो यमुना रिवर फ्रंट बनाएंगे और नदी की सफाई का काम तीन साल के भीतर पूरा करेंगे.

पूर्वांचलियों का अपमान और झूठे वादे

अमित शाह ने अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाया कि उन्होंने पूर्वांचलियों का अपमान किया है. उन्होंने केजरीवाल द्वारा किए गए एक बयान का जिक्र किया जिसमें उन्होंने पूर्वांचलियों को फर्जी वोटर बताया था. शाह ने कहा, “क्या बिहार, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से आए लोगों को दिल्ली में वोट देने का अधिकार नहीं है?” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि केजरीवाल ने दिल्ली के गरीबों को आयुष्मान भारत योजना से वंचित रखा और दिल्लीवासियों को यह सुविधा नहीं दी.

‘आप’ का मतलब ‘अवैध आमदनी वाली पार्टी’

अमित शाह ने आम आदमी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ‘आप’ का मतलब है ‘अवैध आमदनी वाली पार्टी’. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि केजरीवाल ने चुनावी झूठ बोलकर वोट हासिल किए हैं और पार्टी बनाकर कांग्रेस का समर्थन लिया था, जबकि उन्होंने पहले इसे नकारा था. शाह ने कहा कि ‘आप’ ने रिहायशी इलाकों में शराब की दुकानें खोलने का काम किया, जबकि चुनावी वादे के मुताबिक इन्हें बंद करने का वादा किया था.

लोकतंत्र की ताकत पर जोर

अमित शाह ने इस अवसर पर लोकतंत्र की ताकत पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र का ही कमाल है कि एक गरीब चाय वाले का बेटा तीसरी बार प्रधानमंत्री चुना गया, जबकि एक गरीब आदिवासी महिला, द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाया गया. अमित शाह ने अपने भाषण में केंद्र सरकार की योजनाओं को रेखांकित करते हुए दावा किया कि दिल्ली की जनता को जल्द ही ‘आप’ से मुक्ति मिलेगी और बीजेपी की सरकार दिल्ली में बनेगी.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read