Bharat Express

पूर्व केंद्रीय मंत्री Jayant Sinha ने ऐसा क्या किया कि BJP को इतना बड़ा कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ा

Lok Sabha Elections-2024: पूर्व केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा वर्तमान में झारखंड की हजारीबाग लोकसभा सीट से भाजपा सांसद हैं और पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा के बेटे हैं.

Jayant Sinha

फाइल फोटो-सोशल मीडिया

Jayant Sinha: लोकसभा चुनाव-2024 के बीच भाजपा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है और उनसे दो दिन के भीतर स्पष्टीकरण देने के लिए कहा गया है. दरअसल चुनाव प्रचार में हिस्सा न लेने और वोट न देने के कारण पार्टी ने ये नोटिस जारी किया है.

पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा के बेटे जयंत सिन्हा वर्तमान में झारखंड की हजारीबाग लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद हैं. फिलहाल उन्‍होंने मार्च में लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने की इच्छा जताई थी और कहा था कि उनको चुनावी कर्तव्यों से मुक्त किया जाए.

मीडिया सूत्रों के मुताबिक, भाजपा के प्रदेश महासचिव आदित्य साहू ने नोटिस जारी करते हुए कहा है, ‘जब से पार्टी ने मनीष जयसवाल को हजारीबाग लोकसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किया है, तब से आप संगठनात्मक कार्यों और चुनाव प्रचार में कोई दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं. आपको अपने वोट का प्रयोग करने की जरूरत भी महसूस नहीं हुई. आपके आचरण से पार्टी की छवि खराब हुई है.’

हालांकि अभी तक जयंत सिन्हा की ओर से इस नोटिस का जवाब नहीं दिया गया है. बता दें कि 2019 में कांग्रेस के गोपाल साहू को हराकर सिन्हा ने 4.79 लाख वोटों से जीत दर्ज की थी. 20 मई को लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के तहत झारखंड की तीन सीटों पर वोट पड़े थे. हजारीबाग में सबसे अधिक 64.32 प्रतिशत मतदान हुआ तो वहीं चतरा में 62.96 प्रतिशत और कोडरमा में 61.86 प्रतिशत वोटिंग हुई.

ये भी पढ़ें-भोजपुरी एक्टर पवन सिंह के खिलाफ भाजपा ने की बड़ी कार्रवाई, पार्टी की बात न मानने पर दी गई ये सजा

जयंत पहले ही कर चुके हैं ये अनुरोध

इससे पहले जयंत सिन्हा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर 2 मार्च को एक पोस्‍ट शेयर की थी, जिसमें भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा से अनुरोध करते हुए कहा था, ‘मुझे प्रत्यक्ष चुनावी कर्तव्यों से मुक्त करें.’

उन्होंने कहा था कि वह भारत और दुनिया भर में वैश्विक जलवायु परिवर्तन से निपटने के अपने प्रयासों पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं. इस पोस्ट के बाद ही भाजपा ने झारखंड की इस सीट से मनीष जायसवाल को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया था, जबकि इस सीट का प्रतिनिधित्व कभी यशवंत सिन्हा और उनके बाद में उनके बेटे जयंत सिन्हा ने किया था.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read