Bharat Express

Election-2024: बंगाल में चुनाव ड्यूटी पर तैनात CRPF जवान की मौत, मतदान केंद्र के बाथरूम में मिले थे खून से लथपथ

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले में पुलिस आगे की जांच में जुट गई है.

Death

सांकेतिक फोटो-सोशल मीडिया

Lok Sabha Election-2024 First Phase Voting: देश के 21 राज्यों के 102 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है. इसी बीच पश्चिम बंगाल (West Bengal) के माथाभांगा (Mathabhanga) में चुनाव ड्यूटी में लगे 42 वर्षीय सीआरपीएफ जवान की मौत हो गई. जवान की पहचान नीलेश कुमार नीलू के रूप में हुई है.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस संबंध में पुलिस ने मीडिया को जारी रिपोर्ट में कहा कि जवान बाथरूम में गिर गए थे, इससे उनके सिर में चोट आई. इसके बाद अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें-Lok Sabha Election-2024: अभिनेता रजनीकांत और पी चिदंबरम सहित इन दिग्गज नेताओं ने डाला वोट, बिहार में इस लीडर ने की पूजा

पुलिस ने बताया कि यह घटना कल (18 अप्रैल) रात को हुई. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि माथाभांगा में एक मतदान केंद्र के बाथरूम के अंदर सीआरपीएफ के एक जवान बेहोशी की हालत में मिले थे. उनका शरीर खून से लथपथ था. लोग तुरंत उनको अस्पताल ले गए लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

डॉक्टरों ने बताया कि जवान के सिर में चोट लगी थी. फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की जांच में जुट गई है. जवान के बारे में पूरी जानकारी एकत्र की जा रही है. फिलहाल घटना में प्रथमदृष्ट्या यही जानकारी निकल कर सामने आई है कि जवान की बाथरूम में गिरने से सिर पर चोट लगी और इसी के बाद उनकी मौत हो गई.

मालूम हो कि शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग जारी है. पश्चिम बंगाल की तीन सीटें- कूचबिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी सीट पर भी वोट डाले जा रहे हैं. पहले चरण की वोटिंग पूरी होने के साथ ही 10 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश ऐसे होंगे, जहां चुनाव खत्म हो जाएगा.

बता दें कि इस बार लोकसभा चुनाव 7 चरणों में हो रहे हैं. कुल संसदीय क्षेत्रों के 19 फीसदी सीटों पर मतदान जारी है. 4 जून को नतीजे घोषित किए जाएंगे. अरुणाचल प्रदेश व सिक्किम में विधानसभा की 92 सीटों के लिए भी मतदान जारी है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read