फोटो-सोशल मीडिया
Lok Sabha Elections 2024: देश में लोकसभा चुनाव-2024 के पांच चरणों के लिए वोटिंग हो चुकी है और छठे व सातवें चरण के प्रचार के लिए राजनीतिक दल अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं. इसके अलावा जुबानी जंग और वादों का सिलसिला भी लगातार जारी है. इसी बीच भाजपा सांसद व यूपी के सुल्तानपुर की प्रत्याशी मेनका गांधी ने कांग्रेस के नेता राहुल गांधी को शेखचिल्ली कहा है.
दरअसल एक चुनावी जनसभा में राहुल गांधी ने दावा किया है कि अगर इंडिया गठबंधन की सरकार बनती है तो 1 जुलाई से गरीब महिलाओं के खाते में ‘खटाखट’ पैसे आएंगे. इसी के बाद पत्रकारों ने जब इस पर मेनका गांधी की प्रतिक्रिया मांगी तो उन्होंने सवाल दागते हुए कहा कि “कहां से लाएंगे पैसे..?” इसके बाद कहा, इसे शेखचिल्ली कहते हैं. शेखचिल्ली वाली बातों में हम नहीं पड़ते हैं. ये वाली बातें शेखचिल्ली हैं.
कांग्रेस ने किया है ये वादा
बता दें कि देश में लोकसभा चुनाव चल रहा है और 4 जून को देश को नई सरकार मिलने वाली है. इसी बीच जहां एक ओर सत्तारूढ़ दल भाजपा 400 से अधिक सीटें जीतकर बहुमत की सरकार बनाने का दावा कर रही है तो वहीं कांग्रेस के नेताओं की ओर से इंडिया गठबंधन की सरकार बनने का दावा किया जा रहा है.
इस बार कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में देश की गरीब महिलाओं के खाते में एक लाख रुपये देने का वादा तक कर दिया है. तो वहीं इस घोषणा को लेकर राहुल गांधी कई बार अपनी चुनावी रैली में बयान भी देते नजर आए हैं.
राहुल गांधी कह रहे हैं कि हर महीने गरीब महिलाओं के खाते में 8.5 हजार रुपये डाले जाएंगे. उन्होंने कहा है कि केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनते ही सबसे पहले ये काम होगा और एक जुलाई से महिलाओं के खाते में खटाखट पैसे आने लगेंगे. उनके इस बयान को लेकर लगातार सियासत जारी है और भाजपा नेता राहुल गांधी पर लगातार हमला बोल रहे हैं.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.