कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी.
Exit Polls 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के सात चरणों के मतदान खत्म होने के बाद अब लोगों की नजरें 4 जून पर टिकी हुई हैं, जब वोटों की गिनती की जाएगी. दूसरी ओर चुनाव खत्म होते ही सामने आए एग्जिट पोल को लेकर विपक्षी दलों का बयान लगातार सामने आ रहे हैं. ये इसके गलत होने का दावा कर रहे हैं.
अधिकांश एग्जिट पोल ने फिर से मोदी सरकार बनने का दावा किया है. इसको लेकर कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी का ताजा बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि चुनाव के नतीजे एग्जिट पोल के बिल्कुल विपरीत होंगे.
सोनिया गांधी से कल आने वाले चुनाव परिणाम और एग्जिट पोल को लेकर जब न्यूज एजेंसी पीटीआई की ओर से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘हमें इंतजार करना होगा. बस इंतजार करें और देखें.’ सोनिया गांधी ने ये भी कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि एग्जिट पोल जो कह रहे हैं, चुनाव के नतीजे उसके बिल्कुल विपरीत होंगे.
VIDEO | “We have to wait. Just wait and see. We are very hopeful that our results are completely the opposite to what the exit polls are showing,” says Congress leader Sonia Gandhi.
Lok Sabha elections 2024 results will be declared tomorrow. #LSPolls2024WithPTI… pic.twitter.com/xIElzUjJ8P
— Press Trust of India (@PTI_News) June 3, 2024
ये भी पढ़े: Exit Poll पर Rahul Gandhi की पहली प्रतिक्रिया… लिया सिद्धू मूसेवाला का नाम, जानें Video में क्या कहा
राहुल गांधी ने कही थी ये बात
बता दें कि इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एग्जिट पोल को लेकर कहा था कि ‘इसका नाम एग्जिट पोल नहीं है. इसका नाम मोदी मीडिया पोल है. ये मोदी जी का पोल है. ये उनका फैंटेसी पोल है.’ इसके अलावा उन्होंने INDIA गठबंधन कितनी सीटें जीतेगी के सवाल पर कहा था, ‘आपने सिद्धू मूसेवाला का गाना सुना है 295… हमारी 295 सीटें आ रही हैं.’
ममता बनर्जी ने कही ये बात
एग्जिट पोल को लेकर इंडिया गठबंधन का समर्थन कर रहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि एग्जिट पोल की कोई वैल्यू नहीं है. इसी के साथ ही उन्होंने एग्जिट पोल को दिखाने को लेकर मीडिया की आलोचना करते हुए कहा कि हम देख चुके हैं कि 2016, 2019 और 2021 में किस तरह से एग्जिट पोल कराए गए थे. उनमें से एक भी सही साबित नहीं हुए थे.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.