Bharat Express

अक्षय कुमार की ‘सेल्फी’ ने बॉक्स ऑफिस पर की बुरी पिटाई, छठे दिन की सिर्फ इतनी कमाई

Selfie Box Office Collection Day 6: साल 2022 अक्षय कुमार के लिए खराब रहा, वहीं साल 2023 की शुरुआत भी उनके लिए अच्छी साबित नहीं हुई

Selfiee:

इमरान हाशमी,अक्षय कुमार (फोटो)

Selfie Box Office Collection Day 6: साल 2022 अक्षय कुमार के लिए खराब रहा, वहीं साल 2023 की शुरुआत भी उनके लिए अच्छी साबित नहीं हुई.  बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार की इस साल की पहली रिलीज ‘सेल्फी’ भी बुरी तरह फ्लॉप हो गई है.  150 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म की आधी लागत भी निकालना नामुमकिन सा लगता है. आइए जानते हैं रिलीज के छठे दिन यानी बुधवार को फिल्म ने कितनी कमाई की.

सेल्फी’ ने 6वें दिन कितनी कमाई की

स्टारकास्ट और मेकर्स को राज मेहता निर्देशित फिल्म ‘सेल्फी’ से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन दर्शकों ने फिल्म को बेहद ठंडा रिस्पॉन्स दिया. ‘सेल्फी’ पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर खराब प्रदर्शन कर रही है. ‘सेल्फी’ को सिनेमाघरों में दर्शक नहीं मिल रहे हैं और ऐसे में फिल्म कमाई नहीं कर रही है. बता दें कि ‘सेल्फी’ ने पहले दिन 2.55 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था. फिल्म का दूसरे दिन का कलेक्शन 3.80 करोड़ रुपये रहा और तीसरे दिन ‘सेल्फी’ ने 3.90 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. वहीं, फिल्म ने चौथे दिन महज 1.3 करोड़ रुपए का बिजनेस किया.

सेल्फी ने पांचवें दिन 1.1 करोड़ की कमाई की. वहीं, फिल्म की छठे दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं. सैकलिन की रिपोर्ट के अनुसार ‘सेल्फी’ ने रिलीज के छठे दिन यानी बुधवार को एक करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. इसी के साथ अक्षय कुमार स्टारर फिल्म का टोटल कलेक्शन अब 13.70 करोड़ रुपये हो गया है.

ये भी पढ़ें- Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: ‘किसी का भाई किसी की जान’ का गाना ‘बिल्ली कट्टी’ का टीजर रिलीज, सलमान खान का डांस स्टेप लाजवाब

दूसरी बार फेल हुई राज मेहता और अक्षय की जोड़ी

‘सेल्फी’ मलयालम फिल्म ‘ड्राइविंग लाइसेंस’ का ऑफिशियल हिंदी रीमेक है.  मूल फिल्म एक ब्लॉकबस्टर थी लेकिन सेल्फी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई.  इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं राज मेहता, इससे पहले उन्होंने अक्षय कुमार को लेकर गुड न्यूज भी बनाई थी जो हिट रही लेकिन दूसरी बार यह जोड़ी अपना जादू नहीं चला पाई. फिल्म में अक्षय ने एक सुपरस्टार की भूमिका निभाई है जबकि इमरान हाशमी ने एक आरटीओ अधिकारी की भूमिका निभाई है जो एक सुपरफैन भी है.  फिल्म में इन दोनों के अलावा नुसरत भरूचा और डायना पेंटी भी अहम भूमिका में हैं.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read