Bharat Express

32 साल बाद बड़े पर्दे पर एक साथ नजर आएगी अमिताभ बच्चन और रजनीकांत की जोड़ी, जानिए कब शुरू हो सकती है फिल्म की शूटिंग

भारतीय सिनेमा के दो दिग्गज रजनीकांत और अमिताभ बच्चन एक बार फिर बड़े पर्दे पर साथ नजर आने वाले हैं.

भारतीय सिनेमा के दो दिग्गज रजनीकांत और अमिताभ बच्चन एक बार फिर बड़े पर्दे पर साथ नजर आने वाले हैं. हम, अंधा कानून और गरफ्तार जैसी फिल्मों में स्क्रीन स्पेस साझा करने वाले दोनों, थलाइवर 170 नामक आगामी फिल्म के साथ लगभग 32 वर्षों के बाद स्क्रीन स्पेस साझा करते नजर आएंगे. उनके चाहने वालों के लिए इससे बड़ा तोहफा और क्या हो सकता है. खास बात यह है कि यह रजनीकांत के करियर की 170वीं फिल्म भी है. दोनों जब भी साथ आए सिल्वर स्क्रीन पर धमाल मचा दिया.

अमिताभ रजनीकांत होंगे अहम रोल में

उन्होंने हाल ही में फिल्म ‘जेलर’ की शूटिंग खत्म की है. वह फिलहाल ‘लाल सलाम’ पर काम कर रहे हैं. इन दो फिल्मों के बाद वह निर्देशक टीजे ज्ञानवेल की फिल्म ‘थलाइवर 170’ की शूटिंग शुरू करेंगे. फिलहाल इस फिल्म का नाम अस्थायी रूप से ‘थलाइवर 170’ रखा गया है. फिल्म का निर्माण लाइका प्रोडक्शंस द्वारा किया जाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक, रजनीकांत स्टारर इस फिल्म में अमिताभ बच्चन अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे.

शूटिंग कब शुरू होगी?

अभी यह पता नहीं चला है कि फिल्म कब फ्लोर पर जाएगी. उम्मीद की जा रही है कि ‘थलाइवर 170’ की शूटिंग इस साल के अंत में शुरू हो सकती है. पहले ऐसी खबरें थीं कि अमिताभ बच्चन की भूमिका पहले ‘पोन्नियिन सेलवन’ अभिनेता चियान विक्रम को ऑफर की गई थी.

ये भी पढ़ें- Varanasi: जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए वाराणसी पहुंचे विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दलित के घर किया नाश्ता, बोले- स्वादिष्ट था

ये हैं अपकमिंग फिल्में

रजनीकांत ने अपकमिंग फिल्म ‘जेलर’ का शेड्यूल पूरा कर लिया है. वह इसमें जेलर मुथुवेल पांडियन की भूमिका निभाएंगे. फिल्म के अन्य कलाकारों में प्रियंका मोहन, शिव राजकुमार, राम्या कृष्णन, योगी बाबू, वसंत रवि और विनायकन शामिल हैं. रजनीकांत मोहनलाल की अपकमिंग फिल्म में कैमियो करते नजर आएंगे.

Bharat Express Live

Also Read

Latest