
Hera Pheri 3 Movie: बॉलीवुड की क्लासिक कॉमेडी फिल्म हेरा फेरी का पहला और दूसरा पार्ट दर्शकों को काफी पसंद आया था. इस फिल्म में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की एक्टिंग की खूब तारीफ की गई थी. लेकिन अब इस बीच हेरा फेरी का तीसरा पार्ट बनने की बात जबसे सामने आई है तबसे फैंस में खुशी की एक लहर दौड़ गई है. फैंस को इस फिल्म के तीसरे पार्ट का काफी लंबे समय से इंतजार है. फैंस इस फिल्म के हर अपडेट पर नजर रखते आ रहे हैं. वहीं बीते दिनों परेश रावल ने अपने X अकाउंट पर हेरा फेरी 3 की रिलीज डेट का हिंट दिया. ऐसे में आइए जानते हैं किस दिन रिलीज होगी फिल्म.
कब रिलीज होगी हेरा फेरी 3?
एक्स पर एक कैजुअल बातचीत के दौरान एक फैन ने परेश रावल से फिल्म की रिलीज को लेकर सवला पूछ लिया. अभिनेता ने भी बड़े ही मजेदार अंदाज में जवाब देते हुए लिए जल्द ही! अगले मानसीन से पहले. अब फैंस उम्मीद लगा रहे हैं कि फिल्म 2026 की पहली तिमाही में सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है.
Soon soon ! Before the next monsoon ! https://t.co/04nLQlL8Ww
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) April 8, 2025
फिल्म के पीछे की कहानी
हेरी फेरी 3 को ओरिजिनल फिल्म के डायरेक्टर प्रियदर्शन बना रहे हैं. प्रियदर्शन ने ही फिल्म का पहला पार्ट साल 2000 में डायरेक्ट किया था. इसके दूसरे पार्ट फिर हेरा फेरी को दिवंगत डायरेक्टर नीरज वोरा ने साल साल 2006 में डायरेक्ट किया था. हेरा फेरी 3 को पहले डायरेक्टर फरहाद सामजी डायरेक्ट और फिरोज नाडियाडवाला प्रोड्यूस करने वाले थे. लेकिन कानूनी पचड़े और प्रोडक्शन दिक्कतों के कारण फिल्म डिले होती चली गई थी. लेकिन अब ये एक बार फिर वापस आ गई है.
ये भी पढ़ें: Viral Bhiojpuri: मेरठ के मुस्कान वाले कांड पर रिलीज हुआ भोजपुरी सांग, कस देहब काट के ड्रम में राजा…
निर्देशक प्रियदर्शन का क्या है विजन?
एक इवेंट में प्रियदर्शन ने कहा, “मैं अगले साल से स्क्रिप्ट पर काम शुरू करूंगा. तीसरा भाग बनाना एक बड़ी चुनौती होगी क्योंकि दर्शकों की उम्मीदें बहुत ज्यादा हैं. हंसाना आसान नहीं होता, खासकर बिना डबल मीनिंग संवादों के. किरदार भी अब उम्रदराज हो चुके हैं, लिहाजा कहानी को उसी अनुरूप ढालना पड़ेगा.” अब देखना यह है कि क्या ‘हेरा फेरी 3’ पहले दो हिस्सों की तरह दिल जीत पाएगी या नहीं, लेकिन एक बात तो तय है — फैंस की एक्साइटमेंट अपने चरम पर है.
‘हेरा फेरी 3’ में किरदार की यादे करेंगे ताजा
कुछ दिन पहले अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी ने साथ मिलकर हेरा फेरी 3 का पहला सीन भी शूट किया था. इसी के साथ खबर आई कि फिल्म ऑफिशियल तरीके से शूट होना शुरू हो गई है. इसकी प्रोडक्शन टीम से जुड़े एक सूत्र ने बताया था हां यह सच है. पहला सीन आज अक्षय, सुनील और परेश के साथ शूट किया गया जो अपने किरदार की यादे ताजा करेंगे. इसका मतलब है कि फिल्म अब ऑफिशियली फ्लोर पर आ गई है. अब देखना यह होगा कि यह फिल्म फैंस का मनोरंजन कर पाएगी या नहीं.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.