Bharat Express

Cirkus Box Office Collection: दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार नहीं पकड़ पाई ‘सर्कस’, इतने करोड़ की कमाई की

Ranveer Singh Cirkus Box Office Collection: डायरेक्टर रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सर्कस’ को खराब ओपनिंग मिलने के बाद दूसरा दिन भी सुस्त गुजरा है. रणवीर सिंह स्टारर ‘सर्कस’ ने दूसरे बॉक्स ऑफिस पर एवरेज कलेक्शन किया है.

Cirkus Box Office Collection

‘सर्कस’ (फोटो)

Ranveer Singh Cirkus Box Office Collection:  कॉमेडी फिल्म ‘सर्कस रोहित शेट्टी की सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. बता दें कि इस फिल्म को देखने के लिए दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. लेकिन सुपरस्टार रणवीर सिंह  की इस फिल्म ने सबको निराश कर दिया है. मेकर्स को उम्मीद थी कि, ये फिल्म क्रिसमस के फेस्टिव पर कुछ कमाल करेगी. लेकिन ओपनिंग डे पर ‘सर्कस’ ने  करीब 6.75 करोड़ की कमाई की थी. चलिए अब देखते हैं कि दूसरे दिन के बॉक्स ऑफिस कितने की कमाई हुई.

दूसरे दिन ‘सर्कस’ ने की इतने की कमाई 

हिंदी सिनेमा के डायरेक्टर रोहित शेट्टी की फिल्म काफी फेमस है. लेकिन ‘सर्कस’ ने इसबार अपना शर्मनाक रिकॉड दर्ज करवाया है. उम्मीद जताई जा रही थी कि क्रिसमस के मौके पर कमाई अच्छी होगी.मगर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन मिलता नहीं दिख रहा है. जानकारी के मुताबिक बता दें दूसरे दिन की 6.75 से लेकर करीब 7 करोड़ के बीच में कलेक्शन किया है. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि पहले दिन की कमाई के आंकड़ों से कुछ ज्यादा नहीं हैं. ऐसे में क्लीयर हो गया कि, रोहित शेट्टी की ‘सर्कस’ बॉक्स ऑफिस पर धीमी रफ्तार के साथ आगे बढ़ रही है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh)

ये भी पढ़ें- Main Atal Hoon: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की बायोपिक में नजर आएंगे अभिनेता पंकज त्रिपाठी, सामने आया फर्स्ट लुक…

कितनी कमाई कर पाती है ‘सर्कस’

बता दें कि दर्शक फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. लेकिन ‘सर्कस’ ने ओपनिंग डे पर 7 करोड़ की बॉक्स ऑफिस पर कमाई की थी. वही ‘सर्कस’ ने रिलीज के दूसरे दिन 6.68 करोड़ का कलेक्शन किया है. हालांकि लंबे फेस्टिव सीजन में इसकी मोटी कमाई की उम्मीद भी की जा रही है. अब देखना ये होगा कि फिल्म ‘सर्कस’ कितनी कमाई कर पाती है.

फिल्म ‘सर्कस’ में रणवीर सिंह, पूजा हेगड़े, जॉनी लीवर, जैकलीन फर्नांडीज, वरुण शर्मा, संजय मिश्रा, मुकेश तिवारी, व्रजेश हिरजी, सिद्धार्थ जाधव, विजय पाटकर, सुलभा आर्य, अनिल चरणजीत, अश्विनी कालसेकर, मुरली शर्मा, टीकू तलसानिया, राधिका बंगिया बृजेंद्र काला, सौरभ गोखले, आशीष वारंग, उमाकांत पाटिल और उदय टिकेकर नजर आए.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read