Bharat Express

Kareena Kapoor ने पति Saif Ali Khan को इस बात के लिए माना दोषी, एक्ट्रेस ने किया मजेदार खुलासा

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ने अपने सोशल मीडिया यानी इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए पति सैफ अली खान को इस बात के लिए दोषी माना है. एक्ट्रेस ने खुद इस बात खुलासा किया है.

Kareena Kapoor And Saif Ali Khan

Kareena Kapoor khan: अभिनेत्री करीना कपूर (Kareena Kapoor) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) बॉलीवुड के सबसे लवेबिल कपल्स में से एक है. दोनों की जोड़ी फैंस को खूब पसंद आती है. सैफ इस उम्र में भी काफी स्मार्ट दिखते हैं. उनके लुक्स पर हर कोई फिदा हो जाता है. हाल ही में करीना ने भी पति के गुड लुक्स की तारीफ की. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि वह अपने पति सैफ अली खान को इस बात के लिए दोषी मानती हैं. ऐसे में आईए जानते हैं आखिर क्या है वो बात?

करीना कपूर ने शेयर की पोस्ट (Kareena Kapoor khan)

बॉस लेडी बेबो ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो पोस्ट की, जिसमें वह पुलिस अधिकारी की तरह कपड़े पहने हुए सोफे पर बैठी हैं. उन्होंने मैरून शर्ट, काली पैंट, काले जूते और पुलिस बेल्ट पहनी हुई है. इसके बाद सैफ अली खान की एक तस्वीर पोस्ट की गई, जिसमें वह हॉर्स राइडिंग कर रहे हैं. वह सफेद शर्ट, नीली डेनिम और काले धूप के चश्मे में बहुत हैंडसम लग रहे हैं. पोस्ट की आखिरी फोटो में सैफ घोड़े पर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें: एक्टर से शेफ बने गौरव खन्ना ने जीता ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ का खिताब, एक्टिंग के बाद अब कुकिंग में भी साबित की बादशाहत

करीना ने पति को इस बात के लिए माना दोषी (Kareena Kapoor khan)

करीना ने कैप्शन में लिखा, “पुलिस की भूमिका निभाई और अपने पति को उनके अच्छे लुक के लिए दोषी पाया…एक ही दिन. अलग-अलग सेट.अलग-अलग शहर. बहुत मेहनती, जैसा कि आप देख सकते हैं.” भयानक चाकू घोंपने की घटना से उबरने के बाद, ‘ओमकारा’ एक्टर को हाल ही में जयपुर के मंडावा में घोड़े की सवारी करते हुए देखा गया.

सैफ ने घुड़सवारी का उठाया लुत्फ

सोशल मीडिया पर प्रसारित एक वीडियो में सैफ को घुड़सवारी का आनंद लेते हुए देखा गया. कुछ राउंड के बाद, वह घोड़े से उतरे और प्यार से घोड़े को थपथपाया. इस मामले से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि सैफ फिलहाल जयपुर के मंडावा के पास एक फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं और अपने खाली समय में उन्होंने घुड़सवारी का लुत्फ उठाया.

करीना आखिरी बार इस फिल्म में आई थी नजर

करीना की बात करें तो उन्होंने आखिरी बार एक्शन ड्रामा ‘सिंघम अगेन’ में काम किया था, जो पिछले साल नवंबर में सिनेमाघरों में आई थी. रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अजय देवगन, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार और जैकी श्रॉफ जैसे स्टार एक्टर थे. खबरों की मानें तो वह फिलहाल निर्देशक मेघना गुलजार की अगली फिल्म ‘दायरा’ का हिस्सा होंगी. इस बीच, फिल्म की ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतजार है. इस प्रोजेक्ट में मॉलीवुड एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन भी अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं. हालांकि, अभी तक कुछ भी घोषणा नहीं की गई है.

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read