इस ओटीटी पर रिलीज होगा सालार का हिंदी वर्जन
Salaar Hindi Version OTT Release: साउथ स्टार प्रभास इन दिनों अपनी फिल्म ‘सालार’ को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म को रिलीज हुए 2 महीने होने वाले हैं लेकिन आज भी इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच क्रेज देखने को मिल रहा है. ‘सालार’ थिएटर्स के बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है. बता दें कि इस फिल्म को हिंदी वर्जन में रिलीज नहीं किया गया था. इसको लेकर दर्शक भी काफी बार मेकर्स पर भड़के थे लेकिन अब हिंदी फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है.
इस दिन ओटीटी पर होगा रिलीज
जो लोग प्रभास की ‘सालार’ के हिंदी वर्जन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे उनका इंतजार अब खत्म होने वाला है. इस बीच मेकर्स ने ‘सालार’ के हिंदी वर्जन को ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला लिया है. हिंदी दर्शकों जल्द ही फिल्म को देख पाएंगे. मेकर्स ने हाल ही में ऐलान किया है कि ‘सालार’ अब हिंदी वर्जन में ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है. ये फिल्म 16 फरवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज की जाएगी. बता दें कि इस फिल्म को तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और अंग्रेजी भाषा में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जा चुका है. लेकिन अब इसका हिंदी वर्जन डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगा.
पोस्ट शेयर कर दी जानकारी
डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर यह जानकारी दी है कि ‘सालार’ का हिंदी वर्जन उनके यहां आ रहा है. जो पोस्ट ओटीटी प्लेटफॉर्म की तरफ से किया गया है, उसमें उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है. जिसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा है- तुमने बुलाया और सलार चला आया. इसपर फैंस जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. इसके पहले ‘सालार’ को तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ इंग्लिश डबिंग के साथ रिलीज किया जा चुका है.
View this post on Instagram
बॉक्स ऑफिस पर मचा रही धमाल
प्रभास की फिल्म ‘सालार’ में जबरदस्त एक्शन देखने को मिला है. 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ये फिल्म ओटीटी पर भी दस्तक दे चुकी है. फिल्म की ओपनिंग डे के कमाई की बात करें तो सालार ने 90.7 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी. इतना ही नहीं ओटीटी पर भी इसे लोगों ने काफी अच्छा रिव्यू दिया. फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर 404.45 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की है. वहीं, वर्ल्डवाइड की बात करें तो फिल्म 710.63 करोड़ का धमाकेदार कलेक्शन किया है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.