ऑस्कर्स 2023 से इस बार बड़ी खुशखबरी सामने आई है. ऑस्कर्स अवॉर्ड में हमारे देश ने परचम लहराया है. ग्लोबल फिल्म इंडस्ट्री का सबसे बड़ा पुरस्कार 95वें अकादमी अवॉर्ड्स (95th Academy Awards) यानी ऑस्कर अवॉर्ड्स 2023 (Oscar Awards 2023) लॉस एजेंलिस के डॉल्बी थिएटर में चल रहा है. RRR फिल्म के गाने नाटू नाटू (Naatu Naatu Song) को बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में अवॉर्ड मिला है. इस फिल्म के डायरेक्टर एसएस राजमौली है. इस गाने के म्यूजिक कम्पोजर एमएम कीरावानी ने अवॉर्ड जीतकर सभी भारतीयों के दिलों में गर्व की भावना पैदा कर दी है. वहीं, भारत की शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ (The Elephant Whispers) को भी ने सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला है. भारत को दो ऑस्कर अवॉर्ड मिलने से देश में खुशी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर पूर्व उपराष्ट्रपति नायडू, केजरीवाल, एवं राहुल गांधी समेत कई कांग्रेस नेताओं ने ट्वीट कर गर्व व्यक्त किया है.
प्रधानमंत्री ने कहा, भारत खुश और गौरवान्वित
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को भारतीय फिल्म ‘आरआरआर’ के गीत ‘नाटु नाटु’ के सर्वश्रेष्ठ मूल (ओरिजनल) गीत की श्रेणी में ऑस्कर अवॉर्ड जीतने पर इसकी पूरी टीम को बधाई दी और कहा कि पूरा देश आज गौरवान्वित महसूस कर रहा है.
Exceptional!
The popularity of ‘Naatu Naatu’ is global. It will be a song that will be remembered for years to come. Congratulations to @mmkeeravaani, @boselyricist and the entire team for this prestigious honour.
India is elated and proud. #Oscars https://t.co/cANG5wHROt
— Narendra Modi (@narendramodi) March 13, 2023
मोदी ने एक ट्वीट में कहा, “असाधारण! ‘नाटु नाटु’ की लोकप्रियता वैश्विक है. यह एक ऐसा गीत होगा जिसे आने वाले कई वर्षों तक याद रखा जाएगा. इस प्रतिष्ठित सम्मान के लिए एम एम कीरावानी, चंद्र बोस और पूरी टीम को बधाई. भारत खुश और गौरवान्वित है.”
पूर्व उपराष्ट्रपति नायडू ने कहा, इतिहास रचने के लिए बधाई
पूर्व उपराष्ट्रपति नायडू ने सोमवार को भारतीय फिल्म ‘आरआरआर’ की पूरी टीम को बधाई दी.
Congratulations to composer Keeravani garu, lyricist Chandra Bose, ace director Rajamouli garu, & the crew of #RRR movie for making history by winning the prestigious #Oscar Award for the Best Original Song for the popular number, #NaatuNaatu . pic.twitter.com/qbId8Th2NW
— M Venkaiah Naidu (@MVenkaiahNaidu) March 13, 2023
पूर्व उपराष्ट्रपति नायडू ने ट्वीट किया, ‘‘ संगीतकार कीरावानी को, गीतकार चंद्रबोस, निर्देशक राजामौली और ‘आरआरआर’ की पूरी टीम को सर्वश्रेष्ठ मूल (ओरिजनल) गीत की श्रेणी में प्रतिष्ठित पुरस्कार ऑस्कर जीत कर इतिहास रचने के लिए बधाई.’’ राज्यपाल सौंदरराजन ने भी ट्वीट किया, ‘‘ आरआरआर की पूरी टीम को बधाई, आपने ऑस्कर जीत भरतीयों और तेलुगु फिल्म जगत को गौरवान्वित किया है. ’’ अभिनेता चिरंजीवी ने भी ट्वीट करके फिल्म ‘आरआरआर’ की टीम को बधाई दी.
ये भी पढ़े:- Oscars 2023: ऑस्कर में भारत का जलवा, फिल्म RRR के गाने ‘नाटू नाटू’ ने जीता बेस्ट ओरिजिनल कैटेगरी अवॉर्ड
केजरीवाल ने कहा, टीम को ऑस्कर जीतने पर दी बधाई
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वृत्तचित्र ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ और फिल्म ‘आरआरआर’ के ऑस्कर जीतने पर सोमवार को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी ने देश का नाम रोशन किया है.
खरगे, राहुल, कई कांग्रेस नेताओं ने ‘आरआरआर’ की टीम को बधाई दी
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व गांधी अध्यक्ष राहुल और पार्टी के कई अन्य नेताओं ने वृत्तचित्र ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ और फिल्म ‘आरआरआर’ के मशहूर गीत ‘नाटू नाटू’ के ऑस्कर जीतने पर सोमवार को बधाई देते हुए कहा कि यह भारत के लिए अत्यंत गौरवशाली क्षण है.
We join millions of Indians in rejoicing at the great news of #NaatuNaatu from 'RRR' winning the #Oscar for Best Original Song.
Thank you bringing so much joy and happiness to India.
Many Congratulations to the entire team of @RRRMovie ! pic.twitter.com/HISfCalubp
— Mallikarjun Kharge (@kharge) March 13, 2023
खरगे ने ट्वीट किया, ‘‘हम ‘नाटू नाटू’ के ऑस्कर जीतने का जश्न मनाने में करोड़ों भारतीय नागरिकों के साथ शामिल हैं. भारत के लिए इतनी सारी खुशी लाने पर बहुत बहुत धन्यवाद. आरआरआर फिल्म की पूरी टीम को बधाई.’’
The song India 🇮🇳 danced to has truly gone global!
Congratulations @mmkeeravaani, @boselyricist and the entire RRR team for winning the Best Original Song at the Oscars for #NaatuNaatu. pic.twitter.com/axSEfCJWq9
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 13, 2023
राहुल गांधी ने ‘नाटू नाटू’ के ऑस्कर जीतने पर खुशी जताते हुए ट्वीट किया, ‘‘जिस गीत को भारत ने बहुत पसंद किया, वह सही मायने में वैश्विक हो गया। संगीतकार एम. एम. कीरावानी, गीतकार चंद्रबोस और ‘आरआरआर’ की पूरी टीम को बधाई.’’
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.