Bharat Express

Pathan Controversy: पब्लिक ने ही तो स्टार बनाया, बदल लेना चाहिए ‘पठान’ का नाम- केआरके ने Shahrukh Khan को दी सलाह

Pathaan Controversy: KRK ने कहा कि फिल्म पठान भारत के लोगों के लिए बनाई गई है, अफगानिस्तान के लिए नहीं.

Pathaan Controversy

‘पठान’ (फोटो)

Pathaan Controversy: शाहरुख खान (Shahrukh Khan)-दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) स्टारर ‘पठान’ (Pathaan) 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है, लेकिन फिल्म कई विवादों में घिरी हुई है. ‘बेशर्म रंग’ गाने में दीपिका की बिकिनी के रंग, सीन, डायलॉग से लेकर इसके नाम का विरोध हो रहा है.

फिल्म एक्टर और क्रिटिक कमाल आर.खान इस फिल्म पर रोज कोई न कोई ट्वीट कर रहे हैं. अब उन्होंने शाहरुख खान को इसका नाम बदलने की सलाह दी है. उन्होने ट्विटर कहा है कि दर्शकों के लिए ऐसा करना चाहिए.

केआरके ने अपने ट्वीट में लिखा,”एसआरके एक बड़े स्टार है, तो मुझे अब भी लगता है कि उन्हें ज़िद्दी नहीं होना चाहिए. पब्लिक के सामने झुकना गलत नहीं है. पब्लिक ने ही तो स्टार बनाया है. उन्हें पठान का नाम बदल देना चाहिए, जब सभी समुदाय के लोग इसके खिलाफ हैं. उन्होंने भारत के लिए फिल्म बनाई है, अफगानिस्तान के नहीं.” केआरके के ट्वीट पर लोग अलग-अलग तरह के कमेंट्स कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Rohit Shetty: हैदराबाद में शूट के दौरान घायल हुए फिल्म डायरेक्टर रोहित शेट्टी, अस्पताल में भर्ती

केआरके ने किया था दावा

कुछ दिनों पहले केआरके ने दावा किया था कि फिल्म का नाम बदलने का फैसला लिया गया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा था,”कंफर्म हो चुका है ‘पठान’ का टाइटल बदल दिया गया है, बेशर्म रंग गाने में भगवा बिकिनी भी नहीं रही. इसके अलावा मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट को टालने का फैसला किया है. आधिकारिक घोषणा आज या कल आ सकती है.”

फिल्म ‘पठान’ के बहिष्कार की मांग उठ रही है. जिसका हर्जाना पूरे बॉलीवुड को भुगतना पड़ सकता है. जी हां! इस फिल्म को लेकर छिड़े विवाद का असर बॉलीवुड पर देखने को मिल रहा है.

सोशल मीडिया पर एक बार फिर #Boycottbollywood ट्रेंड चलाया जा रहा है. हाल ही में मुंबई में उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ हुई बैठक के दौरान सुनील शेट्टी ने इसे लेकर बात की. उन्होंने सीएम योगी से कहा कि उनके कहने पर ये ट्रेंड रुक सकता है.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read