शेखर सुमन ने बॉलीवुड पर गैंगअप कर कई प्रोजेक्ट्स से हटाए जाने का आरोप लगाया है
Shekhar Suman: हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने खुलासा किया कि कैसे बॉलीवुड ने उन्हें दरकिनार कर दिया था. प्रियंका के इस खुलासे के बाद कंगना रनौत से लेकर अमाल मलिक और अपूर्व असरानी तक कई सेलेब्स ने भी बी-टाउन पर जमकर निशाना साधा था. वहीं, शेखर सुमन ने दावा किया है कि उन्हें और उनके बेटे को कई प्रोजेक्ट्स से गैंगअप कर निकाला गया है.
शेखर सुमन ने ट्वीट कर यह खुलासा किया
त्रिदेव अभिनेता ने गुरुवार को अपने ट्विटर हैंडल पर साझा किया कि लोग उनके और उनके बेटे अध्ययन के खिलाफ एकजुट हो गए. शेखर ने लिखा, “मैं इंडस्ट्री में कम से कम 4 लोगों को जानता हूं जिन्होंने मुझे और अध्ययन को कई प्रोजेक्ट्स से निकालने के लिए गैंगरेप किया. मुझे यह पक्का पता है. इन ‘गैंगस्टर्स’ का बहुत दबदबा है और ये रैटलस्नेक से भी ज्यादा खतरनाक हैं. लेकिन सच्चाई यह है कि वे अवरोध लगा सकते हैं लेकिन वे हमें रोक नहीं सकते.”
I know of atleast 4ppl in the industry who have ganged up to have me n adhyayan removed from many projects.i know it for sure.These ‘gangsters’ have a lot of clout and they are more dangerous than a rattle snake.But the truth is they can create hurdles but they cannot stop us.
— Shekhar Suman (@shekharsuman7) March 30, 2023
सुशांत सिंह राजपूत भी हुए गैंगअप के शिकार
शेखर ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ‘प्रियंका चोपड़ा का सनसनीखेज खुलासा सदमे के रूप में नहीं आया है. यह सबको पता है कि फिल्म उद्योग के भीतर गिरोह कैसे काम करते हैं. एसएसआर के साथ ऐसा हुआ. यह औरों के साथ भी हुआ होगा. इंडस्ट्री में ऐसा ही होता है. प्रियंका ने जाने का फैसला किया. भगवान का शुक्र है कि उसने किया. अब हमारे पास हॉलीवुड में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाला एक ट्रू-ब्लू ग्लोबल आइकन है जैसा कि कहा जाता है कि हर बादल में उम्मीद की किरण होती है. शेखर सुमन के इस खुलासे के बाद एक बार फिर सोशल मीडिया पर बॉलीवुड का काला सच सामने आया है.
ये भी पढ़ें- Parineeti-Raghav Wedding: सिंगर हार्डी संधु ने किया कंफर्म, परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा जल्द करने वाले हैं शादी
शेखर सुमन करियर
शेखर सुमन ने अपने करियर की शुरुआत 1984 में कामुक ड्रामा ‘उत्सव’ से की थी. इसके बाद अभिनेता ने ‘रहगुजार’, ‘संसार’, ‘वो फिर आएगी’, ‘रणभूमि’, ‘चोर मचाए शोर’ और कई अन्य फिल्मों में काम किया. उनकी आखिरी फिल्म 2017 की एक्शन ड्रामा भूमि थी जिसमें संजय दत्त और अदिति राव हैदरी ने भी अभिनय किया था. इस बीच अध्ययन सुमन ‘हाल-ए-दिल’, ‘राज-द मिस्ट्री कंटीन्यूज’, ‘हार्टलेस’ और ‘इश्क क्लिक’ में नजर आए थे.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.