
विधायक अमानतुल्लाह खान. (फाइल फोटो)

दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के ओखला क्षेत्र से विधायक अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) के बेटे की बाइक जब्त कर ली. विधायक अमानतुल्लाह के बेटे पर रोड पर गलत साइड से बाइक चलाने का आरोप है. पुलिस ने जब उसे रोका तो वह लाइसेंस और आरसी नहीं दिखा सके. साथ ही पुलिस से बदसलूकी शुरू कर दी. इसके बाद वह वहां से भाग गया, जिसके बाद पुलिस ने उसकी बाइक जब्त कर ली और 20 हजार का जुर्माना लगाया. मामले में एएसआई की शिकायत पर लड़कों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है और बाइक पर कई धाराओं के तहत चालान जारी किया गया है. घटना के बाद अब अमानतुल्लाह खान ने दिल्ली पुलिस को धमकी दी है.
मैं चुप नहीं रहुंगा
अपने बेटे पर हुई कार्रवाई से अमानतुल्लाह खान भड़क गए हैं. विधायक ने धमकी देते हुए कहा कि मैं चुप नहीं रहुंगा बल्कि कानूनी कार्रवाई करुंगा. बता दें कि अमानतुल्लाह खान के बेटे ने पुलिस से कहा कि मेरे पिता विधायक हैं, आप इस तरह चालान कैसे काट सकते हैं. पुलिस के मुताबिक, जामिया नगर के एएसआई और एसएचओ अपने स्टाफ के साथ गणतंत्र दिवस के मद्देनजर गश्त कर रहे थे. बटला हाउस के नफीस रोड पर बुलेट सवार दो लड़के गलत दिशा से आ रहे थे. उनकी बाइक पर मॉडिफाइड साइलेंसर लगा था, जिसकी वजह से बहुत तेज आवाज आ रही थी. बाइक को जिगजैग तरीके से चलाया जा रहा था, जिससे सड़क पर अन्य वाहन चालकों को खतरा हो रहा था.
मैं विधायक का बेटा हूं
दिल्ली पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने बीती रात गश्त के दौरान जब बाइक रोकी और पूछताछ की तो लड़के ने बताया कि वह विधायक अमानतुल्लाह खान का बेटा है. उसने पुलिस को यह भी बताया कि उसकी बाइक इसलिए रोकी गई क्योंकि उस पर आप का चुनाव चिन्ह लगा था. लड़के पर पुलिसकर्मियों से बदसलूकी करने का आरोप है. जब पुलिस ने उससे ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी दिखाने को कहा तो वह कहने लगा कि वह यहां के विधायक का बेटा है. इसके बाद उसने पुलिस पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए कहा कि यह कार्रवाई केवल इसलिए की जा रही है क्योंकि वह विधायक का बेटा है.
वहीं पुलिस का कहना है कि बाइक को जब्त कर लिया गया है और लड़कों की पहचान की जा रही है. जल्द ही उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि सड़क पर यातायात नियमों का पालन करें और ऐसी किसी भी गैरकानूनी गतिविधि में शामिल न हों.
ये भी पढ़ें: Big Breaking: मोकामा गोलीबारी मामले में पूर्व विधायक अनंत सिंह ने कोर्ट में किया सरेंडर
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.