Bharat Express

Big Breaking: मोकामा गोलीबारी मामले में पूर्व विधायक अनंत सिंह ने कोर्ट में किया सरेंडर

बिहार के मोकामा में 23 जनवरी को हुई गोलीबारी मामले में आरोपी पूर्व विधायक और बाहुबली अनंत सिंह ने बढ़ कोर्ट में सरेंडर कर दिया है.

Anant Singh

अनंत सिंह (फाइल फोटो)

बिहार के मोकामा में 23 जनवरी को हुई गोलीबारी मामले में आरोपी पूर्व विधायक और बाहुबली अनंत सिंह ने बढ़ कोर्ट में सरेंडर कर दिया है.

दो आरोपी पहले ही हो चुके थे गिरफ्तार

मोकामा फायरिंग मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पटना ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग ने बताया कि फायरिंग मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. सोनू-मोनू गैंग से सोनू और अनंत सिंह गुट से रौशन को गिरफ्तार किया गया है. मोनू फरार है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

बता दें कि मोकामा के पंचमहला थाना क्षेत्र के नौरंगा गांव में बुधवार को भारी गोलाबारी हुई थी. घटना के दौरान पूर्व विधायक अनंत सिंह और उनके समर्थकों पर विरोधियों ने फायरिंग की थी. इसके जवाब में अनंत सिंह के समर्थकों ने भी फायरिंग की.

60-70 राउंड हुई थी फायरिंग

बताया जा रहा है कि करीब 60 से 70 राउंड गोलियां चली थी, जिसमें कुछ लोगों के घायल होने की खबर सामने आई थी. बताया गया कि अनंत सिंह के दो समर्थकों को भी गोली थी. इस घटना में ईंट भट्टा संचालक सोनू-मोनू पर आरोप लगाए गए हैं. घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है.

तेजस्वी ने सीएम नीतीश पर बोला हमला

बिहार के मोकामा में बुधवार को पूर्व विधायक अनंत सिंह और उनके समर्थकों पर गोलियां चलने की घटना पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सत्ताधारी पार्टी और राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साथ था. उन्होंने कहा था कि कई राउंड गोलियां चलने और अपराधियों के खुलेआम इंटरव्यू देने की घटनाओं ने यह साबित कर दिया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपराधियों को संरक्षण देने का काम कर रहे हैं.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read

Latest