
जियो ने स्पेसएक्स से की डील.
Jio Partnership With SpaceX: टेलीकॉम कंपनी एयरटेल के बाद अब जियो कंपनी ने भी एलन मस्क के SpaceX से हाथ मिला लिया है. जियो के पार्टनरशिप करने के बाद अब भारत में स्टारलिंक की सर्विस को लाया जाएगा. सेटेलाइट बेस्ड इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर काफी समय से भारत में अपनी सेवाओं को शुरू करने की कोशिश में जुटा हुआ है.
इससे पहले Starlink Satellite Internet को भारत में लाने के लिए Bharti Airtel ने SpaceX के साथ करार किया. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में इस बात की जानकारी दी कि उसने भारत में हाई-स्पीड इंटरनेट सेवा Starlink लॉन्च करने के लिए SpaceX के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं.
लंबे समय से भारत आना चाहता था Starlink
रायटर्स के अनुसार, SpaceX का Starlink लंबे समय से भारत में अपनी सेवाएं शुरू करना चाहता था. हाल ही में, अरबपति मुकेश अंबानी की कंपनी Reliance Jio के साथ इस मुद्दे पर टकराव हुआ था, जब बात सैटेलाइट सर्विस के लिए स्पेक्ट्रम आवंटित करने की आई. भारत सरकार ने इस मामले में Elon Musk के पक्ष में फैसला लिया है और कहा कि स्पेक्ट्रम आवंटन किया जाना चाहिए, न कि इसकी नीलामी. हालांकि, Starlink का लाइसेंस आवेदन अभी भी सरकारी समीक्षा के तहत है.
यह भी पढ़ें- Airtel Signs Deal with Elon Musk: धमाका! SpaceX की भारत में हुई एंट्री… भारती Airtel के साथ हुआ करार
Airtel ने दी जानकारी
Airtel ने एक बयान में बताया कि SpaceX और एयरटेल, व्यावसायिक ग्राहकों को Starlink के उपकरण और सेवाएं प्रदान करने के लिए सहयोग करेंगे. इसके अलावा, वे स्कूलों, स्वास्थ्य केंद्रों और दूरदराज के क्षेत्रों में इंटरनेट कनेक्शन भी उपलब्ध कराएंगे. दोनों कंपनियां एयरटेल नेटवर्क के विस्तार और विकास में मदद करने के लिए Starlink के तरीकों पर विचार करेंगी, जबकि SpaceX भारत में एयरटेल के ग्राउंड नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर और अन्य सुविधाओं का उपयोग करेगी.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.