Bharat Express

Jaya Bachchan: गुस्से में जया बच्चन ने सदन में सभापति को दिखाई उंगली तो मचा बवाल, बीजेपी ने बताया अहंकार में चूर

Jaya Bacchan: सदन का वीडियो वायरल होने के बाद लोग भी अपनी अलग-अलग राय दे रहे हैं. एक ट्विटर यूजर ने कमेंट करके लिखा कि “जया बच्चन फिर अहंकार दिखा रही हैं और संसद में मर्यादा की रेखा पार कर रही हैं”.

Jaya Bacchan

राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने सभापति को दिखाई उंगली (फोटो ट्विटर)

Rajyasabha Viral Video: दिग्गज बॉलीवुड अभिनेत्री और राज्यसभा सांसद जया बच्चन एक फिर सुर्खियों में आ गई हैं. वह कई बार अपने गुस्से को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन जाती हैं और लोग उनको ट्रोल करना शुरू कर देते हैं. एक बार फिर उनके गस्से को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है. दरअसल, 9 फरवरी को राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान जया बच्चन अडानी मामले को लेकर सदन में बोल रही थीं उस दौरान उन्होंने गुस्से में सभापति की तरफ उंगली उठा दी.

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन को सभापति जगदीप धनखड़ की ओर उंगली उठाते देखा जा रहा है. इस दौरान वह काफी गुस्से में भी नजर आ रही हैं. सदन में असंसदीय अचारण को लेकर ही सपा सांसद की यूजर्स आलोचना कर रहे हैं.

हंगामे के बीच जया बच्चन में दिखाई उंगली

दरअसल, मामला 9 फरवरी का है जब सदन में हंगामा करने और कार्यवाही की रिकॉर्डिंग करने के आरोप में कांग्रेस सांसद रजनी पटेल को मौजूदा सत्र के शेष बचे दिनों के लिए निलंबित कर दिया गया था. इसी मामले को लेकर समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने विरोध जताया और कांग्रेस सांसद का समर्थन किया. सपा सांसद का कहना था कि रजनी को बोलने का मौका नहीं दिया गया. इसी दौरान हंगामे के बीच महिला सांसद ने वेल से गुजरते हुए सभापति को उंगली दिखाई.

यह भी पढ़ें-   Ramcharitmanas: रामचरितमानस पर टिप्पणी करना सूर्य को दीपक दिखाने जैसा- जानिए CM योगी ने पूरे विवाद पर और क्या कहा

इस मामले पर बीजेपी के तरफ से उनकी कड़ी आलोचना की जा रही है. राजस्थान बीजेपी के नेता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने लिखा, ”अहंकार में चूर जया बच्चन राज्यसभा में उप-राष्ट्रपति को उंगुली दिखा रही हैं . लोकतंत्र के मंदिर में ऐसे लोग कैसे आ जाते हैं.” वहीं सदन का वीडियो वायरल होने के बाद लोग भी अपनी अलग-अलग राय दे रहे हैं. एक ट्विटर यूजर ने कमेंट करके जया बच्चन को अंहकारी बताया और लिखा कि जया बच्चन हमेशा गुस्से में क्यों रहती हैं. दूसरे यूजर ने ट्वीट किया “जया बच्चन फिर अहंकार दिखा रही हैं और संसद में मर्यादा की रेखा पार कर रही हैं.”

‘ये जया बच्चन कभी खुश होती है’

वहीं एक और एक यूजर ने लिखा “ये जया बच्चन कभी खुश होती है? उनके चेहरे पर एक स्थायी गुस्सा है, हमेशा सार्वजनिक रूप से लड़ती रहती है. अपनी फिल्मों में वह हमेशा एक प्यारी सी मुस्कुराती हुई लड़की के रूप में सामने आती हैं. मुझे आश्चर्य है कि उन्हें क्या इतना कड़वा बनाता है”?

– भारत एक्सप्रेस

 

Also Read