Bharat Express DD Free Dish

INDI गठबंधन में फूट हुई साफ! बिहार विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी AAP, अरविंद केजरीवाल का ऐलान

Arvind Kejriwal On Bihar Assembly Election: अरविंद केजरीवाल के ऐलान से INDI गठबंधन में फूट साफ हो गई है. जानिए उन्होंने कांग्रेस को लेकर क्या कहा है?

Arvind Kejriwal On Bihar Assembly Election

फोटो- X@ArvindKejriwal

Arvind Kejriwal On Bihar Assembly Election: बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अभी चुनावी तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है. हालांकि, इससे पहले सियासी दल अपनी तैयारियों में लग गए हैं. हर पार्टी अपनी जीत के दावे कर रही है. इस बीच INDI गठबंधन में पड़ी फूट और साफ हो गई है. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) नेता ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 अलग लड़ने का ऐलान कर दिया है. इससे साथ ही उन्होंने कांग्रेस के साथ किसी भी प्रकार के गठबंधन से इनकार कर दिया है. उनके इस ऐलान के बाद सियासी बाजार में चर्चा के लिए एक और मुद्दा मिल गया है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुजरात पहुंचे थे. यहां उन्होंने सभा को संबोधित करने के दौरान यह बड़ी राजनीतिक घोषणा की है. यह घोषणा के दौरान मंच से पार्टी की राष्ट्रीय स्तर पर पैठ बढ़ाने पर जोर दिया गया.

AAP का कांग्रेस से कोई गठबंधन नहीं

केजरीवाल ने साफ किया कि AAP का कांग्रेस के साथ कोई गठबंधन नहीं है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि INDI गठबंधन खास तौर पर लोकसभा चुनाव के लिए बनाया गया है. केजरीवाल ने कहा कि बिहार में AAP के चुनावी डेब्यू की तैयारियां चल रही हैं. वे राज्य में स्थापित क्षेत्रीय दलों को चुनौती देने के लिए मैदान में उतर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: बिहार में NDA ने तय कर लिया CM पद का चेहरा! BJP दफ्तर में पीएम मोदी के साथ लगाए गए CM नीतीश कुमार के पोस्टर

बता दें आम आदमी पार्टी गुजरात और गोवा में हाल के चुनावी प्रयोगों किया था. इसके बाद वह दिल्ली और पंजाब में अपने पारंपरिक बेस के साथ चुनावी मैदान में उतरी थी. पंजाब में भी पार्टी ने अलग चुनाव लड़ा था.

पार्टी की रणनीति

अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की रणनीति बिहार में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने और राज्य की राजनीति में अपनी जगह बनाने की है. पार्टी का लक्ष्य है कि वह बिहार में अपनी छाप छोड़े और विधानसभा के भीतर अपने सदस्यों को भेजे. अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में बिहार की राजनीति में क्या-क्या सियासी रंग देखने को मिलता है. खैर AAP की घोषणा से स्पष्ट हो गया है कि बिहार विधानसभा चुनाव में मुकाबला और भी रोचक होने वाला है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read