
रेल, सूचना और प्रसारण तथा इलेक्ट्रॉनिक सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने चेन्नई दौरे के दौरान आईआईटी मद्रास (IIT Madras) के थईयुर डिस्कवरी सैटेलाइट कैंपस में स्थित हाइपरलूप सुविधा का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने आईआईटी मद्रास इनक्यूबेटर स्टार्टअप ‘ए प्लेन’ के प्रतिनिधियों से भी बातचीत की. यह स्टार्टअप भारत की पहली उड़ने वाली इलेक्ट्रिक टैक्सी लॉन्च करने पर काम कर रहा है.
छात्रों के इनोवेशन को मिला प्रोत्साहन
अश्विनी वैष्णव ने मुख्य आईआईटी मद्रास परिसर का भी दौरा किया और शक्ति माइक्रोप्रोसेसर पर काम कर रहे शोधकर्ताओं और सेंटर फॉर इनोवेशन के छात्रों से मुलाकात की. उन्होंने छात्रों के विभिन्न प्रोजेक्ट्स को देखा और उनकी मेहनत की सराहना की.
आईआईटी मद्रास ने डीपटेक इनक्यूबेटर स्टार्टअप हाइपरलूप के साथ मिलकर देश की पहली वाणिज्यिक हाइपरलूप परियोजना शुरू करने की तैयारी की है. इस तकनीक से तेज गति की परिवहन प्रणाली विकसित की जा सकेगी, जिससे भविष्य में यात्रा के तरीके पूरी तरह बदल सकते हैं.
ये भी पढ़ें- केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बिल गेट्स से की मुलाकात, कृषि और ग्रामीण विकास पर हुई चर्चा
मंत्री अश्विनी वैष्णव ने छात्रों और स्टार्टअप्स को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया और नवाचार (इनोवेशन) को सरकार की ओर से हरसंभव समर्थन देने की बात कही.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.