Bharat Express

Asia Cup 2023 : एशिया कप टूर्नामेंट में हुआ बड़ा बदलाव, भारत-पाक मैच समेत सभी मुकाबले अब कोलंबो नहीं, यहां खेले जाएंगे

एशिया कप 2023 से क्रिकेट फैन्स के लिए बड़ी खबर आई है. एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने इस टूर्नामेंट के फाइनल समेत सुपर-4 स्टेज के सभी मैचों को श्रीलंका की राजधानी कोलंबो वाले स्टेडियम से दूसरे शहर में शिफ्ट करवा दिया है, जानिए अब कहां खेले जाएंगे सभी मैच?

INDvsPAK

INDvsPAK

India vs Pakistan, Asia Cup 2023 Match shifted: एशिया कप 2023 के मैचों ने क्रिकेट फैंस में धमाल मचाया हुआ है. करोड़ों लोग रोजाना क्रिकेट के मैच देख रहे हैं. इस बीच एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने टूर्नामेंट में एक बड़ा फैसला लिया है. एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने श्रीलंका के कोलंबो में होने वाले फाइनल समेत सुपर-4 स्टेज के सभी मुकाबलों को हम्बनटोटा में शिफ्ट कर दिया है.

हम्बनटोटा श्रीलंका का वही बंदरगाह है, जिसे चीन ने 99 साल के लिए लीज पर लिया है. बताया जा रहा है कि एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) की ओर से क्रिकेट मैचों को शिफ्ट करने के लिए पल्लेकेल और दांबुला वेन्यू पर भी विचार किया गया था. हालांकि, हम्बनटोटा में शिफ्ट किया गया है. यह फैसला कोलंबो में हो रही भारी बारिश के कारण लिया गया है. वहां भारत पाक के मैच के दौरान भी तेज बारिश हुई थी.

ind vs pak world cup 2023

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिनों तक कोलंबो में लगातार बारिश होगी. यही कारण है कि एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने कोलंबो के सभी मुकाबलों को दूसरे स्‍टेडियमों में शिफ्ट किया है. बताया गया है कि श्रीलंकाई शहर हम्बनटोटा काफी शुष्क क्षेत्र है. यह श्रीलंका के दक्षिणी प्रांत में स्थित है. अब एशिया कप का फाइनल भी इसी मैदान पर 17 सितंबर को खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें: IND vs NEP Asia Cup 2023: नेपाल ने भारत को दिया 231 रनों का टारगेट, सिराज और जडेजा ने झटके 3-3 विकेट

एक्‍सपर्ट्स के मुताबिक, भारत-पाकिस्तान दूसरा मैच भी इसी मैदान पर होगा. एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच पिछला मैच शनिवार (2 सितंबर) को खेला गया था. मगर, वो मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था. भारतीयों की पारी के बाद तेज बारिश के कारण मैच रद्द हो गया था. मैच में भारतीय टीम ही बैटिंग कर सकी थी. अब भारतीय टीम अपना दूसरा मैच सोमवार (4 सितंबर) को नेपाल के खिलाफ खेल रही है.

— भारत एक्सप्रेस

Also Read