असम CM हिमंता बिस्वा सरमा (फोटो ANI)
Karnataka Election 2023: असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा (CM Himanta Biswa Sarma) ने एक बार कांग्रेस पर करारा हमला बोला है. सीएम बिस्वा ने कर्नाटक के बेलगावी (Belagavi) में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि “कांग्रेस दोबारा भारत को दुर्बल करने का काम कर रही है. पहले मुगलों ने देश को दुर्बल किया था. कांग्रेस आज की नई मुगल है, राम मंदिर बनता है तो उन्हें आपत्ति होती है. आप क्या मुगल के बच्चे हैं ?”
सीएम सरमा (CM Sarma) ने आगे कहा कि “एक समय दिल्ली के बादशाह ने मंदिर तोड़ने की बात की थी, लेकिन आज नरेन्द्र मोदी के समय में हम मंदिर निर्माण की बात कर रहे हैं. यह नया भारत है. पाकिस्तान कोई आतंकवादी यहां भेजता है तो हम उनको घर में घुसकर मारते हैं.”
#WATCH कांग्रेस दोबारा भारत को दुर्बल करने का काम कर रही है। पहले मुगलों ने देश को दुर्बल किया था। कांग्रेस आज की नई मुगल है। राम मंदिर बनता है तो उन्हें आपत्ति होती है। आप क्या मुगल के बच्चे हैं?: बेलगावी में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, कर्नाटक pic.twitter.com/EDiJKe9dLv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 16, 2023
‘ऐसा शख्स चाहिए जो कि गर्व से कहे कि वो हिंदू है’
कर्नाटक में रैली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम हिमंता सरमा ने कहा कि “मुझे कोई ऐसा शख्स चाहिए जो कि गर्व से कहे कि वो हिंदू है. उन्होंने कहा ”आज हमारे देश में बहुत सारे लोग हैं जो कि बहुत गर्व से बोलते हैं कि मैं मुसलमान हूं. बहुत सारे लोग गर्व से कहते हैं कि वो ईसाई है. इसको लेकर मुझे कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन हमें ऐसा भी व्यक्ति चाहिए जो कि गर्व से बोले कि वो हिंदू है.” उन्होंने आगे कहा कि यहां सुन रहा हूं कि लोग जय शिवाजी और भारत माता की जय बोल रहे हैं. ऐसे ही हमारा देश विश्व गुरु बनेगा.
चुनाव की तैयारियों में जुटी पार्टी
सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने एक जनसभा को संबोधित करने के लिए कर्नाटक पहुंचे थे. इस साल राज्य में चुनाव होने हैं. इसकी तैयारी में बीजेपी ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. एक बार फिर से हिंदू कार्ड खेलने का फार्मूला अपनाया गया है. चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपनी अपनी तैयारियों में जुट गई हैं. ऐसे में कांग्रेस इसका कैसे पलटवार करेगी यह देखना होगा.
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.