सांकेतिक तस्वीर
Airline Industry: कोरोना महामारी के समय एविएशन सेक्टर सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ था. लंबे समय तक हवाई यातायात पूरी बंद से हो गया था. जिसकी वजह तमाम एयरलाइंस को घाटा झेलना पड़ा और उन पर कर्ज बढ़ता चला गया. हालांकि जैसे ही एविएशन सेक्टर फिर से चालू हुआ, इसने तेजी से अपनी रफ्तार पकड़ ली. लोगों ने जमकर फ्लाइट्स से जाना शुरू कर दिया. एयरपोर्ट्स पर हमने भीड़ जमा होने के भी काफी वीडियो देख रहे हैं.
कोरोना के बाद जैसे ही यातायात शुरू हआ तो लोगों की भी भीड़ लगने लग गई. धीरे-धीरे एयरलाइंस की गाड़ी पटरी पर आ रही है. या यूं कहे कि घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या फिर से पहले के बराबर हो गयी है.
तेजी से उभर रहा एविएशन मार्केट
इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (IATA) की नयी बाजार विश्लेषण रिपोर्ट के अनुसार, भारत एक प्रमुख वैश्विक विमानन बाजार के रूप में तेजी से उभर रहा है. भारत की घरेलू हवाई यात्रा में मजबूती से तेजी जारी रही है और फरवरी तक, यह यात्री राजस्व किलोमीटर (PRK) द्वारा मापे गए पूर्व-महामारी के स्तर तक पहुंचने से मात्र 2.2 प्रतिशत कम थी.
इस साल 55 से 60 फीसदी तेजी की उम्मीद
ICRA ने अगले वित्त वर्ष में 8-13 फीसदी की घरेलू यात्री यातायात वृद्धि का अनुमान लगाया है. वित्त वर्ष 2023 में इसमें 55-60 फीसदी तेजी की उम्मीद है. इससे यह 145 से 150 मिलियन पर पहुंच जाएगा, जो प्री कोविड लेवल से काफी ज्यादा है.
यह भी पढ़ें- कब सुधरेंगे LAC पर हालात ? बेनतीजा रही बातचीत, 2020 में शुरू हुआ था विवाद
India's domestic air traffic reaches new heights with an all time high!
On 30th April 2023
4,56,082 passengers on 2,978 flights.
Total flight movements: 5,947
Total passengers: 9,13,336 flights. pic.twitter.com/zNK1a2V8kL— MoCA_GoI (@MoCA_GoI) May 1, 2023
घरेलू एयर ट्रैफिक ऑल टाइम हाई पर पहुंचेगा
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, 30 अप्रैल 2023 को भारत का घरेलू एयर ट्रैफिक ऑल टाइम हाई के साथ नई ऊंचाइयों पर पहुंच गया. इस दिन 2,978 फ्लाइट्स में 4,56,082 यात्रियों ने सफर किया. कुल फ्लाइट मूवमेंट 5,947 रहीं. वहीं, कुल पैसेंजर्स 9,13,336 रहे. यह आंकड़ा कोरोना से पहले के एवरेज को पार कर गया है. तेजी से बढ़ते मध्यम वर्ग और बढ़ती आय के साथ, कम हवाई किराए के साथ, एयरलाइन कंपनियां आने वाले सालों में भारत के सबसे तेजी से बढ़ते विमानन बाजार बनने की उम्मीद कर रही हैं.
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.